भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मेलबर्न में बॉक्सिंग डे पर सीरीज का तीसरा मुकाबला शुरू हुआ। मैच के पहले दिन ऑस्ट्रेलियाई टीम के उप कप्तान मिशेल मार्श की दर्शकों ने हूटिंग की जिसपर साथी खिलाड़ी ने निराशा जाहिर की।
भारत के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच के पहले दिन बुधवार को मिशेल मार्श की हूटिंग किए जाने पर बल्लेबाज ट्रेविस हेड ने निराशा जताई। असल में दर्शकों को स्थानीय खिलाड़ी पीटर हैंड्सकांब पर वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया के मार्श को तरजीह देना अच्छा नहीं लगा और इसलिए उन्होंने इस ऑलराउंडर को अपने निशाने पर रखा। मार्श जब गेंदबाजी के लिए आए तो दर्शकों ने उनकी हूटिंग शुरू कर दी थी।
पढ़ें : अपनी भावनाओं पर काबू कर पाना काफी मुश्किल था-मयंक अग्रवाल
हेड ने कहा, ‘‘मुझे नहीं लगता कि यह अच्छा था। हमने कोहली के साथ भी ऐसा होते हुए देखा लेकिन मिच के लिये ऐसा सुनना अच्छा नहीं लगा। उसने अपनी तरफ से पूरे प्रयास किये और बहुत अच्छी गेंदबाजी की। मुझे लगता है कि उसने मुश्किल परिस्थितियों में दबाव बनाया। मुझे नहीं लगता कि किसी ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर की ऑस्ट्रेलिया में हूटिंग की जानी चाहिए।’’
उन्होंने कहा कि वह विक्टोरियाई खिलाड़ी के नहीं चुने जाने पर दर्शकों की भावनाओं को समझ सकते हैं। हेड ने कहा, ‘‘मैं विक्टोरियाई दर्शकों की भावनाओं को समझता हूं। पीटर नहीं खेल पाया लेकिन इसके लिए मार्श को निशाना बनाना बहुत गलत था।’’
पढ़ें : पूर्व ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ने उड़ाया मयंक अग्रवाल का मजाक
ईएसपीएन क्रिकइन्फो के अनुसार ‘‘मार्श की हूटिंग के लिये दर्शकों को उकसाने के लिये फेसबुक पर एक पेज भी तैयार किया गया था। मार्श ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों में सबसे किफायती साबित हुए। उन्होंने 15 ओवरों में केवल 23 रन दिए।’’
हेड ने हालांकि कहा कि मार्श दर्शकों के व्यवहार से प्रभावित नहीं हुए। उन्होंने कहा, ‘‘वह इस तरह का शख्स है कि वह इन चीजों से निबट लेता है।’’