वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में तीसरे दिन भारतीय टीम 296 रनों पर ढेर हो गई. भारत की ओर से अजिंक्य रहाणे ने 16 महीने बाद शानदार वापसी करते हुए 89 रनों की पारी खेली जबकि शार्दुल ठाकुर ने 51 रन बनाए. ऑस्ट्रेलिया के लिए पैट कमिंस ने सबसे ज्यादा 3 विकेट अपने नाम किए. वहीं, स्कॉट बोलैंड, मिचेल स्टॉर्क और कैमरन ग्रीन ने 2-2 विकेट अपनी झोली में डाले. स्पिनर नाथन लॉयन को 1 सफलता मिली.
ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने विराट कोहली का बड़ा विकेट चटकाने के अलावा मोहम्मद शमी को पवेलियन का रास्ता दिखाया. इस तरह स्टार्क ने इतिहास रच दिया. स्टार्क ने भारत के 2 बल्लेबाजों का शिकार करते ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 600 विकेट पूरे कर लिए. वह ये बड़ा मुकाम हासिल करने वाले केवल तीसरे ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज है. इससे पहले ग्लेन मैक्ग्रा और ब्रैट ली ही ऑस्ट्रेलिया के लिए 600 से ज्यादा विकेट हासिल करने में कामयाब रहे थे. यही नहीं, स्टार्क 600 इंटरनेशनल विकेट लेने वाले चौथे ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज हैं.
ऑस्ट्रेलिया की ओर से सबसे ज्यादा इंटरनेशनल विकेट
- शेन वॉर्न- 1001
- ग्लेन मैक्ग्रा- 949
- ब्रैट ली- 718
- मिचेल स्टार्क- 600
इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट झटकने का रिकॉर्ड श्रीलंका के मुथैया मुरलीधरन के नाम दर्ज है. मुरलीधरन ने 1347 विकेट अपने नाम किए हैं. शेन वॉर्न 1001 विकेट के साथ दूसरे नंबर पर हैं. तीसरे नंबर पर जेम्स एंडरसन हैं जिन्होंने 972 विकेट झटके हैं. चौथे नंबर पर भारत के अनिल कुंबले और 5वें पायदान पर ग्लेन मैक्गा हैं,
सबसे ज्यादा इंटरनेशनल विकेट
- मुथैया मुरलीधरन- 1347
- शेन वॉर्न- 1001
- जेम्स एंडरसन- 972
- अनिल कुंबले- 956
- ग्लेन मैक्ग्रा- 949
- वसीम अकरम- 916
गौरतलब है कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया पहली पारी में 469 रनों का स्कोर खड़ा करने में कामयाब रहा था. ऑस्ट्रेलिया की ओर से स्टीव स्मिथ और ट्रेविस हेड ने शानदार शतक जड़े थे. ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी के स्कोर के जवाब में भारत की पहली पारी तीसरे दिन 296 रनों पर सिमट गई जिससे कंगारू टीम को 173 रनों की बढ़त हासिल हुई.