WPL 2023: स्टार्क ने वाइफ एलिसा हीली का कुछ यूं मनाया बर्थडे, पूरे चेहरे पर पोत दिया केक
आज होने वाले एलिमिनेटर मुकाबले में यूपी की राह आसान नहीं होगी क्योंकि हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली मुंबई की टीम 8 मैचों में से 6 मैच अपने नाम कर चुकी है.
महिला प्रीमियर लीग (WPL 2023) का पहला सीजन अब खत्म होने की कगार पर है. पहले ही सीजन RCB का प्रदर्शन बेहद निराशानजनक रहा. RCB की टीम लीग स्टेज के 8 मैचों में से सिर्फ 2 ही जीत हासिल कर सकी. वहीं, दिल्ली कैपिटल्स ने शानदार प्रदर्शन की बदौलत फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली. वहीं, मुंबई इंडियंस और यूपी वॉरियर्स आज एलिमिनेटर मुकाबले में आमने-सामने होंगे. इस मैच का विजेता 26 मार्च को फाइनल में दिल्ली कैपिटल्स की टीम से भिड़ेगा.
यूपी वॉरियर्स टीम की कमान ऑस्ट्रेलिया की एलिसा हीली के हाथों में हैं जिनका आज जन्मदिन है. इस खास मौके पर हीली के पति और ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क यूपी वॉरियर्स कैंप में पहुंचे और अपनी वाइफ का बर्थडे धूमधाम से सेलिब्रेट किया. इस बर्थडे सेलिब्रेशन का एक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें स्टार्क अपनी वाइफ हीली के चेहरे पर केक लगाते नजर आए.
Mitchell Starc joined the UP Warriorz camp for the birthday celebration of Alyssa Healy. pic.twitter.com/JZh5pLOI9S
— Johns. (@CricCrazyJohns) March 24, 2023
मिचेल स्टार्क ने हाल ही में भारत दौरे पर वनडे सीरीज में अपनी गेंदबाजी से टीम इंडिया को खूब परेशान किया था. स्टार्क ने पहले वनडे में 3 और दूसरे वनडे में 5 विकेट लेने का बड़ा कारनामा किया था. इस सीरीज में मेहमान ऑस्ट्रेलिया के आखिरी के 2 वनडे जीतकर 3 मैचों की सीरीज 2-1 से अपने नाम करने में सफल रही. स्टार्क की तरह अब एलिसा हीली की नजरें अपनी टीम यूपी वॉरियर्स को जीत दिलाने पर लगी हैं.
Even though @ahealy77 is evergreen, she turns ?? today ?? #UPWarriorzUttarDega #WPL #HappyMidgeDay pic.twitter.com/MfG6kY6qGi
— UP Warriorz (@UPWarriorz) March 23, 2023
आज होने वाले एलिमिनेटर मुकाबले में यूपी की राह आसान नहीं होगी क्योंकि हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली मुंबई की टीम 8 मैचों में से 6 मैच अपने नाम कर चुकी है. वहीं, यूपी की टीम लीग स्टेज में खेले गए 8 मैचों में से सिर्फ 4 में ही जीत हासिल कर पाई. अब देखना होगा कि कौन सी टीम आज जीत हासिल कर फाइनल का टिकट हासिल कर पाती है.
COMMENTS