'प्लेइंग इलेवन में वापसी के लिए मुझे और हेजलवुड को कड़ी मेहनत करनी होगी'
ऑस्ट्रेलिया तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क और जॉश हेजलवुड पहले एशेज टेस्ट का हिस्सा नहीं थे।
इंग्लैंड के खिलाफ बर्मिंघम में हुए पहले एशेज टेस्ट का हिस्सा नहीं बन सके ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क का कहना है कि अगर टीम के हित के हुआ तो वो लॉर्ड्स टेस्ट से बाहर रहने को भी तैयार हैं। साथ ही स्टार्क ने ये भी कहा कि अगर उन्हें और साथी जॉश हेजलवुड को दूसरे एशेज टेस्ट की प्लेइंग इलेवन में जगह बनानी है तो उन्हें और मेहनत करनी होगी।
एजबेस्टन टेस्ट में पीटर सिडल और जेम्स पैटिनसन वाले पेस अटैक के साथ उतरी कंगारू टीम ने 251 रन से शानदार जीत हासिल की। ऐसे में दूसरे मैच के लिए पेस अटैक में बदलाव करना टीम मैनेजमेंट के लिए मुश्किल फैसला होगा। इस बीच स्टार्क ने ये बयान दिया। उन्होंने, "हम यहां एशेज जीतने आए हैं। हम यहां केवल मैदान तक पहुंचने के लिए नहीं आए हैं। हम एशेज जीतना चाहते हैं चाहे उसके लिए हर मैच में अलग गेंदबाजी अटैक क्यों ना उतारना पड़े।"
तेज गेंदबाज स्टार्क ने आगे कहा, "ये काफी उत्साहित करने वाला है। अगर मुझे और जॉश को वापसी करनी है तो हमें और कड़ी मेहनत करनी होगी, जो कि मेरे हिसाब से पूरे स्क्वाड के लिए अच्छी चीज है।"
स्टार्क ने टेस्ट टीम में वापसी कर रहे पैटिनसन और सिडल के प्रदर्शन की तारीफ की। उन्होंने कहा, "जिस समय से वो गुजरा है उसके बाद जिमी (पैटिनसन) को वापस देखकर अच्छा रहा है और मुझे याद है कि पैट कमिंस के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ था। काफी समय बीत गया है लेकिन उनका फिट होकर वापसी करना और अच्छा प्रदर्शन करना, उसे फिर से टेस्ट क्रिकेट खेलते देखना शानदार है। शरीर के उसका साथ छोड़ देने के बाद वापसी करना और फिर आकर टेस्ट क्रिकेट खेलना खास है।
उन्होंने आगे कहा, "वो उनमें से है जिसके खिलाफ खेलकर मैं और जॉश बड़े हुए हैं। उसे मैदान पर देखना अच्छा लग रहा था। सिड्स ने भी मेहनत कर वापसी की है। मुझे लगता है कि गेंदबाजी के नजरिए से ये काफी उत्साहजनक है कि हम सभी करीबी दोस्त हैं। अपने साथी को मेहनत कर बैगी ग्रीन पाते देखना और टेस्ट मैच में इतना अच्छा प्रदर्शन करते देना हमारे लिए उत्साहित करने वाला है।"
14 अगस्त को शुरू होने वाले लॉर्ड्स टेस्ट से पहले स्टार्क वॉरसेस्टरशायर के खिलाफ टूर मैच में खेलते दिखे। बारिश के चलते ये मैच तीसरे दिन ड्रॉ के नतीजे पर पहुंचा।
COMMENTS