Advertisement

आईसीसी ने मिताली राज को विश्व कप टीम का कप्तान बनाया

आईसीसी ने मिताली राज को विश्व कप टीम का कप्तान बनाया

हरनमप्रीत कौर, दीप्ति शर्मा भी आईसीसी महिला विश्व कप 2017 टीम में शामिल।

Updated: July 24, 2017 7:14 PM IST | Edited By: Gunjan Tripathi

भारतीय टीम को दो बार महिला विश्व कप के फाइनल में पहुंचाने वाली अनुभवी कप्तान मिताली राज को अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने 2017 विश्व कप टीम की कप्तान बनाया है। आईसीसी ने सोमवार को इस टीम की घोषणा की, जिसमें भारत की हरमनप्रीत कौर और दीप्ति शर्मा भी जगह बनाने में सफल रही। इंग्लैंड ने रविवार को भारत को नौ रनों से हराकर चौथी बार विश्व कप का खिताब जीता। मिताली ने इस विश्व कप में 409 रन बनाए और अपनी टीम को दूसरी बार फाइनल में पहुंचाया।

उनके अलावा इंग्लैंड की टैमी बेअमोंट और अन्या श्रबसोल को भी टीम में चुना गया है। बेअमोंट ने टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाए हैं और उन्हें प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट चुना गया। वहीं अन्या ने फाइनल में छह विकेट लेकर प्लयेर ऑफ द मैच का खिताब जीता था।  इंग्लैंड की विकेटकीपर सारा टेलर और बाएं हाथ की स्पिन गेंदबाज एलेक्स हार्ले को भी आईसीसी टीम में जगह मिली है। दक्षिण अफ्रीका की लॉरा विनफील्ड, गेंदबाज मारिजाने कैप और डेन वान नेएर्केक को भी टीम में जगह मिली है। ऑस्ट्रेलिया की एलिस पैरी को भी टीम में रखा गया है। [ये भी पढ़ें: लॉर्ड्स में विश्व कप फाइनल मैच खेलना बचपन का सपना था: अन्या श्रबसोल]

टूर्नामेंट में 369 रन बनाने वाली और सात विकेट लेने वाली इंग्लैंड की नेटली साइवर को 12वीं खिलाड़ी के रूप में टीम शामिल किया गया है। मिताली, सारा और अन्या को दूसरी बार आईसीसी टीम में जगह मिली है। मिताली और सारा को 2009 आईसीसी महिला विश्व कप टीम में चुना गया था वहीं, अन्या को 2013 में टीम में जगह मिली थी।

Advertisement

LIVE SCOREBOARD

Advertisement