Advertisement

नन्ही 'मिताली राज' को देखकर खुश हुई भारतीय टीम की कप्तान

नन्ही 'मिताली राज' को देखकर खुश हुई भारतीय टीम की कप्तान

क्रिकेट प्रशंसक ने ट्विटर पर मिताली राज की जर्सी पहने अपनी बच्ची का वीडियो अपलोड किया।

Updated: August 11, 2017 1:44 PM IST | Edited By: Gunjan Tripathi
महिला विश्व कप से लौटी टीम इंडिया की शोहरत इस समय चरम पर है। क्रिकेट प्रशंसक महेंद्र सिंह धोनी और विराट कोहली के साथ साथ अब मिताली राज और हरमनप्रीत कौर के नाम की जर्सी में नजर आने लगे हैं। हाल ही में महिला क्रिकेट टीम के एक प्रशंसक ने अपने ट्विटर अकाउंट से एक वीडियो पोस्ट किया जिसमें एक छोटी सी बच्ची भारतीय टीम की जर्सी पहने नजर आ रही है। दरअसल वह अपने स्कूल के प्रोग्राम के लिए मिताली राज बनकर तैयार हुई थी। वीडियो में बच्ची यह कह रही है कि, "मैं भारतीय क्रिकेट टीम की कप्तान हूं।"

This is cute!

May she achieve her endeavours in all the spheres of life! https://t.co/FKJRvWirDi

— Mithali Raj (@M_Raj03) August 10, 2017

इस वीडियो को देखकर मिताली काफी खुश हुई, उन्होंने वीडियो को रीट्वीट कर पोस्ट में लिखा, "ये बहुत सुंदर है। मैं दुआ करती हूं कि वह जीवन के सभी क्षेत्रों में अपने लक्ष्य को प्राप्त कर सके!" विश्व कप के दौरान मिताली ने एक के बाद एक कई रिकॉर्ड बनाकर सभी को अपना प्रशंसक बना लिया है। मिताली ने इस आईसीसी टूर्नामेंट के दौरान सबसे ज्यादा वनडे रन बनाने वाली महिला क्रिकेटर का खिताब हासिल किया। वनडे में 6,000 रन बनाने वाली वह दुनिया की अकेली महिला क्रिकेटर हैं। साथ ही मिताली विश्व कप टूर्नामेंट में 1,000 रन बनाने वाली पहली भारतीय खिलाड़ी हैं। [ये भी पढ़ें: अभिनव मुकुंद के समर्थन में उतरे कोहली-अश्विन]

Dress up as any national leader for school event. Our very own Captain of Indian cricket team @M_Raj03 to inspire my daughter.. #MithaliRaj pic.twitter.com/8PIZcTsL3b

— Apoorva Ekbote (@aekbote) August 10, 2017

मिताली ने टीम इंडिया को दो बार (2005, 2017) विश्व कप फाइनल में पहुंचाया लेकिन दुर्भाग्य से वह खिताब जीतने में सफल नहीं हो सकी। लॉर्ड्स में आयोजित 2017 महिला विश्व कप फाइनल में भारत केवल 9 रनों से इंग्लैंड के खिलाफ हारकर ट्रॉफी जीतने से चूक गया। अब शायद मिताली को ये मौका दोबारा ना मिले क्योंकि वह पहले ही कह चुकी हैं कि उनके अगला विश्व कप खेलने की ज्यादा संभावनाएं नहीं हैं।
Advertisement
Advertisement