BCCI/Twitterभारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान मिताली राज के 23 साल लंबे करियर पर उस समय विराम लग गया जब उन्होंने 8 जून को अचानक क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान कर दिया। इसके साथ ही महिला क्रिकेट में एक युग का अंत हो गया। मिताली के रिटायरमेंट की खबर सामने आते ही क्रिकेट जगत पूर्व भारतीय महिला टीम की कप्तान को क्रिकेट में उनके शानदार योगदान के लिए बधाई संदेश दे रहा है।
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने ट्वीट करते हुए मिताली राज को क्रिकेट में उनके शानदार योगदान और रिटायरमेंट के बाद दूसरी पारी के लिए बधाई दी। BCCI ने ट्वीट किया, “भारतीय क्रिकेट में आपका योगदान अभूतपूर्व रहा है। एक अद्भुत करियर के लिए मिताली राज को बधाई। आप अपने पीछे एक समृद्ध विरासत छोड़ कर जा रही हैं। हम आपको दूसरी पारी के लिए शुभकामनाएं देते हैं।”
BCCI सचिव जय शाह ने लिखा, “एक शानदार करियर का समापन! भारतीय क्रिकेट में आपके अपार योगदान के लिए मिताली आपका धन्यवाद। मैदान पर आपके नेतृत्व ने राष्ट्रीय महिला टीम का गौरव बढ़ाया है। मैदान पर शानदार पारी के लिए बधाई और अगली पारी के लिए शुभकामनाएं!”
आईसीसी ने ट्वीट पोस्ट करते हुए लिखा, “इंटरनेशनल डेब्यू -1999, इंटरनेशनल रिटायरमेंट- जून 2022. रन, रिकॉर्डों, सीख और यादों से भरी 23 साल की लंबी यात्रा। मिताली राज आपको सलाम।”
कोलकाता नाइट राइडर ने मिताली राज के रिटायरमेंट पर ट्वीट किया, “हैप्पी रिटायरमेंट, आपके 23 साल के शानदार करियर ने भारतीय फैंस को कई बार जश्न मनाने का मौका दिया। थैंक यू मिताली, आप एक स्टार हैं।”
पंजाब किंग्स ने लिखा, “सर्वकालिक महान, लीजेंड और एक प्रेरणा जिसने भारतीय महिला क्रिकेट टीम को बदल दिया। इतनी सारी यादों के लिए मिताली राज आपका धन्यवाद।”