Advertisement

WPL से जुड़ी मिताली राज, इस टीम की मेंटोर और सलाहकार बनीं

WPL से जुड़ी मिताली राज, इस टीम की मेंटोर और सलाहकार बनीं

मिताली राज टीम की मेंटोर के तौर पर गुजरात में महिला क्रिकेट को बढ़ावा देने और खेल को जमीनी स्तर से बढ़ावा देने में भी मदद करेंगी।

Updated: January 28, 2023 8:45 PM IST | Edited By: Vanson Soral
अहमदाबाद। पूर्व भारतीय कप्तान मिताली राज को महिलाओं की प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) टीम गुजरात जायंट्स ने ‘मेंटोर’ और सलाहकार नियुक्त किया। लीग का शुरूआती चरण इस साल मार्च-अप्रैल में आयोजित होगा। महिला अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सर्वाधिक रन जुटाने वाली मिताली ने पिछले साल सभी प्रारूपों से संन्यास ले लिया था और अपने 23 साल लंबे करियर का अंत किया।

मिताली (40 वर्ष) टीम की मेंटोर के तौर पर गुजरात में महिला क्रिकेट को बढ़ावा देने और खेल को जमीनी स्तर से बढ़ावा देने में भी मदद करेंगी। हाल में हुई टीमों की नीलामी में अहमदाबाद की फ्रेंचाइजी पांच टीमों में सबसे महंगी थी जिसके लिये अडानी स्पोर्टलाइन ने 1289 करोड़ रुपये खर्च किये।

मिताली ने शनिवार को कहा, ‘‘महिला प्रीमियर लीग का शुरूआती सत्र महिला क्रिकेट के लिये शानदार कदम है और अडानी ग्रुप का शामिल होना खेल के लिये काफी बढ़ावा देने वाला है। ’’

उन्होंने कहा कि बीसीसीआई (भारतीय क्रिकेट बोर्ड) की इस शुरुआत से महिला क्रिकेट के विकास में मदद मिलेगी और युवा खिलाड़ी भी पेशेवर तौर पर क्रिकेट खेलने के लिये प्रोत्साहित होंगी।
Advertisement
Advertisement