Advertisement
टेस्ट क्रिकेट की अहमियत समझने के लिए ब्रेक की जरूरत थी: मोइन अली
मैन ऑफ द मैच मोइन अली ने साउथम्पटन टेस्ट में कुल 9 विकेट लिए।
साउथम्पटन टेस्ट में भारतीय टीम की हार और इंग्लैंड की जीत के नायक रहे मोइन अली ने माना कि टेस्ट क्रिकेट से मिला ब्रेक उनके लिए फायदेमंद रहा। चौथे टेस्ट मैच में 9 विकेट लेकर मैन ऑफ द मैच रहे अली ने कहा, "टेस्ट क्रिकेट की अहमियत समझने के लिए मुझे ब्रेक की जरूरत थी।"
मैच प्रेसेंटेशन के दौरान अली ने कहा, "पिछले कुछ सालों में मैने इतना ज्यादा क्रिकेट खेला कि मुझे लगा कि वापस काउटी और आईपीएल में जाना इतना बुरा ख्याल भी नहीं है। ताकि मैं अपने क्रिकेट का फिर से आनंद ले सकूं। साथी खिलाड़ियों को घर पर खेलता देख इसे काफी याद करता था और सोचता कि मुझे भी टीम में वापस जाना है। वापस आकर टीम की जीत में योगदान करना बहुत अच्छा रहा।"
हाल में काउंटी चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन करने के बाद टीम में लौटे अली ने कहा, "इंग्लैंड में खेले मुझे अभी काफी समय हो गया है। काउंटी क्रिकेट में गेंदबाजी कर मुझमें काफी आत्मविश्वास आ गया है। मैने सकलेन मुश्ताक के साथ काफी काम किया है, जिसका मुझे फायदा मिला। मुझे ऐसा लग रहा है कि बतौर स्पिन गेंदबाज मैं दिन पर दिन बेहतर होता जा रहा हूं लेकिन अब भी ऐसी कई चीजें हैं जिन पर काम करना बाकी है।"
फिर से तीन नंबर पर खेलना पसंद करेंगे मोइन अली
साउथम्पटन टेस्ट में इंग्लैंड की दूसरी पारी के दौरान अली को तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने भेजा गया जिसे उप कप्तान जोस बटलर ने एक सोचा-समझा कदम बताया था। बल्लेबाजी क्रम के बारे में बात करते हुए अली ने कहा, "रूट ने मुझसे पूछा कि क्या मैं तीन नंबर पर बल्लेबाजी करना चाहता हूं और मैने कहा कि अगर ये मेरी मर्जी पर निर्भर करता है तो मैं खेलूंगा।"
इंग्लिश ऑलराउंडर ने आगे कहा, "ये मेरे लिए कुछ रन बनाने का अच्छा मौका था। हालांकि ये काम नहीं किया लेकिन ये बाकी लोगों के लिए अच्छा रहा और मैने जो 15 गेंद खेली, मैने उनका आनंद लिया। अगर मुझे फिर से इस नंबर पर बल्लेबाजी का मौका मिलता है तो जाहिर है कि मुझे रन बनाने होंगे।"
COMMENTS