नई दिल्ली: मोईन अली ने चेन्नई सुपर किंग्स के लिए सोमवार को लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ शानदार गेंदबाजी की. एमए चिदंबरम स्टेडियम पर खेले गए मैच में इस ऑलराउंडर ने अपनी फिरकी का जादू दिखाते हुए चार ओवरों में 26 रन देकर चार विकेट लिए. चेन्नई की टीम ने पहले बल्लेबाजी का न्योता मिलने पर सात विकेट पर 217 रन बनाए. इसके जवाब में लखनऊ की टीम 7 विकेट पर 205 रन ही बना सकी. अली को न्यूजीलैंड के बाएं हाथ के स्पिनर मिशेल सैंटनर का भी साथ मिला जिन्होंने चार ओवरों में 21 रन देकर एक विकेट लिया.
साउथ अफ्रीका के पूर्व ऑलराउंडर एबी डि विलियर्स का मानना है कि धोनी मोईन अली की विकेट लेने की खासियत पर काफी निर्भर करते हैं. डि विलियर्स ने मैच का आकलन करते हुए जियो सिनेमा पर कहा, ‘जब भी दबाव में विकेट लेने हों मोईन अली हमेशा से धोनी की पहली पसंद रहे हैं. मुझे लगता है कि उन्हें पहले गेंदबाजी करनी चाहिए थी लेकिन एमएस मास्टर और गुरु हैं, वह हमेशा बेहतर जानते हैं.’
इसी कार्यक्रम में सुरेश रैना ने भी अली की मैच-जिताऊ क्षमता की तारीफ की. उन्होंने कहा, ‘जब भी वह गेंदबाजी करते हैं, वह हमेशा गेंद बल्लेबाज से दूर रखते हैं और माही भाई इसे जानते हैं क्योंकि केएल राहुल एक अहम खिलाड़ी हैं भारत के लिए भी और वह आईपीएल के लिहाज से भी क्योंकि वह पहले भी 600 से ज्यादा रन बना चुके हैं.’
मैच की बात करें तो चेन्नई ने सात विकेट पर 217 रन का स्कोर बनाया. इसमें उसके सलामी बल्लेबाज रुतुराज गायकवाड़ की हाफ सेंचुरी का काफी अहम किरदार रहा. गायकवाड़ ने 31 गेंद पर तीन चौकों और चार छक्कों की मदद से 57 रन बनाए. उन्होंने अभी तक दोनों मैचों में हाफ सेंचुरी लगाई है. लखनऊ की ओर से लेग स्पिनर रवि बिश्नोई ने 28 रन देकर तीन विकेट लिए.