×

लीसेस्टरशायर ने मोहम्‍मद अब्‍बास के साथ अगले सीजन के लिए भी किया करार

मोहम्‍मद अब्‍बास ने लीसेस्टरशायर की तरफ से खेलते हुए इंग्लिश काउंटी में अपना डेब्‍यू किया था।

Mohammad Abbas © AFP

Mohammad Abbas (File Photo) © AFP

इंग्‍लैंड की लीसेस्टरशायर काउंटी टीम ने काउंटी डिविजन-2 के 2018 सीजन में पाकिस्‍तान के तेज गेंदबाज मोहम्‍मद अब्‍बास को ओवरसीज खिलाड़ी के रूप में जगह दी थी। अब्‍बास ने इंग्लिश काउंटी के अपने डेब्‍यू सीजन में शानदार प्रदर्शन करते हुए 50 विकेट निकाल सभी का ध्‍यान अपनी ओर आकर्षित किया। साथ ही डरहम के खिलाफ मैच में उन्‍होंने 10 विकेट हॉल भी अपने नाम किया।

इस शानदार प्रदर्शन के बाद लीसेस्टरशायर काउंटी टीम ने सीजन 2019 के लिए एक बार फिर मोहम्‍मद अब्‍बास का हाथ थामा है। काउंटी टीम के हैड कोच पॉल निक्‍सन ने लीसेस्‍टरशायर डॉट कॉम डॉट यूके से बातचीत के दौरान कहा, “इस सीजन में मोहम्‍मद अब्‍बास का प्रदर्शन आला दर्जे का रहा है। उसकी गेंदबाजी लाजवाब रही है। उनकी गेंद को खलते वक्‍त बल्‍लेबाजों के काफी एज निकल रहे थे। वो एक विश्‍वस्‍तरीय खिलाड़ी होने के साथ-साथ रोल मॉडल भी है।”

इस सीजन में लीसेस्टरशायर की टीम इंग्लिश काउंटी के दौरान छठे स्‍थान पर रही। ये साल 2010 के बाद से उनका सर्वश्रेष्‍ठ प्रदर्शन है। पॉल ने कहा, “हमारी टीम के अच्‍छे प्रदर्शन में मोहम्‍मद अब्‍बास का बड़ा योगदान रहा है। ये काफी खुशी की बात है कि अगले साल भी वो हमारी टीम के लिए ही काउंटी चैंपियनशिप में हिस्‍सा लेगा।” अब्‍बास ने कहा, “मैंने काउंटी टीम के साथ अपने समय को काफी इंज्‍वाय किया है। सभी ने मेरा और मेरे परिवार का अच्‍छा स्‍वागत किया। अगले साल एक बार फिर में लीसेस्टरशायर के लिए खेलना चाहूंगा।”

trending this week