PCB की कोरोना रिपोर्ट पर मोहम्मद हफीज का जवाब, एक दिन पहले कराया टेस्ट रहा था नेगेटिव
कोरोनावायरस काल में पाकिस्तान की टीम इंग्लैंड का दौरा करने जा रही है।
इंग्लैंड दौरे पर जाने वाली पाकिस्तानी टीम (Pakistan Tour of England) का हिस्सा पाकिस्तानी बल्लेबाज मोहम्मद हफीज (Mohammad Hafeez) कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. पीसीबी द्वारा कराई गई जांच में वो पॉजिटिव मिले. हालांकि उनका कहना है कि निजी तौर पर कोरोना के लिए एक दिन पहले कराई गई जांच में वो नेगेटिव पाए गए थे.
मोहम्मद हफीज का कहना है कि उन्होंने और उनके परिवार ने एक साथ टेस्ट कराया था. सभी की रिपोर्ट नेगेटिव आई थी. उन्होंने ट्विटर पर लिखा, "पीसीबी की रिपोर्ट कल आई है, जिसमें मुझे कोरोना पॉजिटिव बताया गया है लेकिन एक दिन पहले ही दूसरी राय प्राप्त करने के लिए मैंने और मेरे परिवार ने कोरोना टेस्ट करया था और हम सभी की रिपोर्ट नेगेटिव आई. अल्लाह सभी को सुरक्षित रखे."
विराट कोहली: टेस्ट क्रिकेट सर्वश्रेष्ठ, भाग्यशाली हूं भारत के लिए लंबे प्रारूप में खेल पाया
After Tested positive COVID-19 acc to PCB testing Report yesterday,as 2nd opinion & for satisfaction I personally went to Test it again along with my family and here I along with my all family members are reported Negetive Alham du Lillah. May Allah keep us all safe pic.twitter.com/qy0QgUvte0
— Mohammad Hafeez (@MHafeez22) June 24, 2020
अपने ट्वीट के साथ मोहम्मद हफीज ने डॉक्टर की रिपोर्ट भी फैन्स के साथ साझा की. पीसीबी की तरफ से मंगलवार को बताया गया था कि इंग्लैंड जाने वाली टीम में से सात खिलाड़ी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, जिसमें फखर जमां, मोहम्मद रिजवान, वाहब रियाज, इमरान खान भी शामिल हैं.
Wisdon India के पोल में सचिन को परास्त कर राहुल द्रविड़ बने भारत के नंबर-1 टेस्ट बल्लेबाज
पीसीबी का कहना है कि उन्होंने लाहौर, कराची और पेशावर में 35 लोगों के कोरोना टेस्ट कराए थे. पाकिस्तान की टीम को इंग्लैंड दौरे पर 28 जून को निकलना है. मेजबानों के खिलाफ उन्हें तीन टेस्ट और तीन टी20 मुकाबले खेलने हैं. इंग्लैंड पहुंचने के बाद पाक टीम वहां डर्बिशायर में 14 दिन तक क्वारेंटाइन में रहेगी. जिसके बाद ही उन्हें प्रैक्टिस की इजाजत दी जाएगी.
COMMENTS