एशिया कप के लिए पाकिस्तान ने शाहीन अफरीदी की जगह इस धाकड़ गेंदबाज को टीम में किया शामिल
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने 20 अगस्त को चोट के कारण शाहीन अफरीदी के एशिया कप से बाहर होने की जानकारी दी थी।
एशिया कप में पाकिस्तान के शाहीन अफरीदी की गेंदबाजी का जलवा देखने को नहीं मिलेगा। ऐसे में उनके रिप्लेसमेंट के तौर पर मोहम्मद हसनैन को एशिया कप 2022 के लिए पाकिस्तान टीम में शामिल किया गया है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने 20 अगस्त को चोट के कारण शाहीन अफरीदी के एशिया कप से बाहर होने की जानकारी दी थी। अफरीदी घुटने की चोट के कारण टूर्नामेंट का हिस्सा नहीं हैं।
22 साल के मोहम्मद हसनैन दाएं हाथ से तेज गेंदबाजी करते हैं और फिलहाल इंग्लैंड में जारी द हण्ड्रेड टूर्नामेंट में शिरकत कर रहे हैं। इस टूर्नामेंट में हसनैन कमाल की गेंदबाजी कर रहे हैं और इसी प्रदर्शन की वजह से उन्हें अफरीदी रिप्लेसमेंट के तौर पर पाकिस्तान टीम में जगह दी गई है।
हसनैन को उनकी रफ्तार की वजह से पहचाना जाता है। रफ्तार की उनकी ताकत है। हसनैन ने पाकिस्तान के लिए 18 टी20 इंटरनैशनल मैचों में 17 विकेट लिए हैं। इसके साथ ही वह बिग बैश लीग और कैरेबियन प्रीमियर लीग में भी खेले हैं। साथ ही इंग्लिश काउंटी और हंड्रेड में भी उन्होंने टीमों का प्रतिनिधित्व किया है। द हंड्रेड में वह ओवल इनविसिबल की ओर से खेल रहे हैं। 22 साल का यह तेज गेंदबाज इंटरनैशनल क्रिकेट में हैट्रिक ले चुके हैं।
हसनैन के साथ कुछ परेशानियां भी रही हैं। इसी साल फरवरी में उन्हें संदिग्ध गेंदबाजी ऐक्शन के चलते सस्पेंड कर दिया गया था। हसनैन ने हालांकि अपने ऐक्शन पर काफी काम किया लेकिन इसी महीने मार्कस स्टॉयनिस ने इस पेसर के ऐक्शन पर सवाल उठाए।
इस साल एशिया कप में पाकिस्तान का पहला मैच 28 अगस्त को भारत के खिलाफ होगा। पाकिस्तानी टीम प्रबंधन को उम्मीद थी कि शाहीन तब तक अपनी चोट से उबर जाएंगे। इस साल जुलाई में श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट मैच के दौरान उन्हें चोट लग गई थी। टीम प्रबंधन ने उन्हें दौरों पर भी साथ ले जाने का फैसला किया। नीदरलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में वह टीम के साथ थे लेकिन उन्होंने एक भी मुकाबला नहीं खेला। हालांकि, अब यह सामने आया है कि शाहीन अफरीदी को फिट होने में चार से छह सप्ताह का समय लगेगा। ऐसे में वह एशिया कप और अगले महीने इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली सात टी20 इंटरनैशनल मैचों की सीरीज से बाहर हो गए हैं। पाकिस्तान उम्मीद करेगा कि वह अक्टूबर में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप से पहले फिट हो जाएंगे।
COMMENTS