×

शाहिद आफरीदी, शांति हमे भी पसंद है लेकिन ये दोतरफा रास्ता है: मोहम्मद कैफ

पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने आफरीदी के कश्मीर मामले पर किए ट्वीट का जवाब दिया है।

मोहम्मद कैफ © Getty Images (file image)

पाकिस्तानी क्रिकेटर शाहिद आफरीदी के कश्मीर मामले पर किए गए ट्वीट के खिलाफ एक एक करके सभी भारतीय क्रिकेटर आवाज उठा रहे हैं। गौतम गंभीर से शुरू हुई इस लिस्ट में अब पूर्व भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद कैफ का नाम भी शामिल हो गया है। कैफ ने अपने अकाउंट से ट्वीट कर लिखा, “पैसा बोलता है। अगर पाकिस्तानी क्रिकेटर अब भी आईपीएल खेल रहे होते, क्या तब भी आफरीदी ऐसी टिप्पणी करते। उन्हें उस कारण का विरोध करना चाहिए, जिस वजह से पाकिस्तानी क्रिकेटर आईपीएल नहीं खेल रहे हैं- पाकिस्तानी आतंकवादियों की घुसपैठ और पाकिस्तान का अलगाववादियों को समर्थन। हम शांति और प्यार चाहते हैं लेकिन शांति दोतरफा रास्ता हैं।”

[link-to-post url=”https://www.cricketcountry.com/hi/news/virat-kohli-slams-shahid-afridis-on-his-tweet-about-kashmir-kapil-dev-ask-who-is-he-698335″][/link-to-post]

कश्मीर मुद्दे पर ट्वीट कर मुश्किल में आए शाहिद आफरीदी में हाल ही में एक और ट्वीट किया था जिसमें उन्होंने कहा था कि, “हम सभी का सम्मान करते हैं। ये एक खिलाड़ी होने का सही उदाहरण है लेकिन जब बात मानवीय अधिकारों की आती है तो हम अपने मासूम कश्मीरियों के लिए इसी व्यवहार की उम्मीद करते हैं।”

आफरीदी के इस ट्वीट को लेकर विवाद लगातार बढ़ता जा रहा है। हाल में दिग्गज क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर के बयान के बाद मामला और ज्यादा गर्म हो गया है। तेंदुलकर ने कहा, “हमारे पास अपना देश चलाने के लिए कई योग्य लोग हैं। किसी भी बाहरवाले को इसके बारे में सोचने या हमे ये बताने कि हमे क्या करना चाहिए, की जरूरत नहीं है।”

trending this week