×

मोहम्मद रिजवान ने हार्वर्ड स्कूल की टीचर को गिफ्ट में दी कुरान, बाबर ने क्लासमेट को किया प्रेरित

बाबर और रिजवान ने 31 मई से 3 जून तक बोस्टन, मैसाचुसेट्स में हार्वर्ड बिजनेस स्कूल कैंपस में क्लास अंटेड की.

Mohammad Rizwan gifts Holy Quran to Harvard Business School's teacher

@SharyOfficial

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम और उनके साथी खिलाड़ी मोहम्मद रिजवान ने हार्वर्ड बिजनेस स्कूल पहुंचे जहां उन्होंने एक्जिक्यूटिव एजुकेशन प्रोग्राम- एंटरटेनमेंट, मीडिया और स्पोर्ट्स ऑफ बिजनेस में हिस्सा लिया. इसके साथ ही बाबर और रिजवान इस प्रतिष्ठित संस्थान में कोर्स अटेंड करने वाली पहली क्रिकेटर जोड़ी बन गई है.

बाबर और रिजवान ने 31 मई से 3 जून तक बोस्टन, मैसाचुसेट्स में हार्वर्ड बिजनेस स्कूल कैंपस में क्लास अंटेड की. पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने हार्वर्ड बिजनेस स्कूल के प्रोग्राम में शिरकत करने के बाद ट्विटर पर तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा, “दुनिया को बदलने के लिए तैयार कुछ विचारशील प्रतिबद्ध लोगों से मिला।”

 

एक यूजर ने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर करते हुए कैप्शन दिया, “क्रिकेट खिलाड़ी के रूप में अपना अगला करियर तलाश रहा हूं.”

 

इस प्रोग्राम के आखिरी दिन विकेटकीपर-बल्लेबाज रिजवान ने हार्वर्ड बिजनेस स्कूल की एक फैकल्टी को पवित्र कुरान भी भेंट की जिसकी तस्वीर अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.

 

गौरतलब है कि बाबर और रिजवान को हार्वर्ड बिजनेस स्कूल में 4 दिवसीय प्रोग्राम में हिस्सा लेने के लिए आमंत्रित किया गया था. हार्वर्ड अक्सर मशहूर हस्तियों को शॉर्ट कोर्सेज में हिस्सा लेने के लिए आमंत्रित करती रहती हैं. इससे पहले काका, एडविन वैन डेर सर, जेरार्ड पिके, ओलिवर कान जैसे फुटबॉलर और NBA स्टार डिर्क नोवित्ज़की, क्रिस पॉल और पॉल गैसोल हार्वर्ड बिजनेस स्कूल में क्लासेज अंटेड कर चुके हैं.

 

trending this week