Mohammad-Rizwan © AFPपाकिस्तान ए टीम न्यूजीलैंड ए के खिलाफ संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में दो मैचों की चार दिवसीय सीरीज खेलेगी।
इस सीरीज में पाकिस्तान ए टीम की कमान मोहम्मद रिजवान के हाथों में होगी। रिजवान उस 18 सदस्यीय पाकिस्तान टीम के हिस्सा था जिसने ऑस्ट्रेलिया को दो मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 से पराजित किया था। हालांकि इस सीरीज में उन्हें प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं मिली थी।
रिजवान को न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 के लिए सीरीज के मध्यम में ही रिलीज कर दिया गया था। दोनों टीमों के बीच हाल में संपन्न तीन मैचों की वनडे सीरीज में रिजवान ने दो शतक लगाया था।
पाकिस्तान ए की 14 सदस्यीय टीम में मिर हमजा को भी मौका मिला है जिन्होंने हाल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अबू धाबी में अपना टेस्ट डेब्यू किया था। हमजा को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरी पारी में एक विकेट मिला था। हमजा ने 67 रन देकर अपनी स्पिन गेंदबाजी से 1 विकेट लिया था।
इसके बाद हमजा को घरेलू क्रिकेट में खेलने को भेजा गया जहां उन्होंने कायदे आजम ट्रॉफी वनडे कप टूर्नामेंट के पहले क्वार्टर फाइनल में 37 रन देकर कोई विकेट नहीं ले पाए थे। वो इस टूर्नामेंट में नेशनल बैंक ऑफ पाकिस्तान की ओर से खेल रहे थे।
उनकी टीम को सलमान बट की टीम वाटर एंड पावर डेवलपमेंट अथॉरिटी के खिलाफ 8 विकेट से हार मिली थी। सीरीज का पहला मैच 30 अक्टूबर से 2 नंबर तक दुबई में खला जाएगा जबकि दूसरा और अंतिम मैच 6 से 9 नवंबर तक अबू धाबी में होगा।