Twitterभारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने द ओवल में खेले जा रहे पहले वनडे इंटरनेशनल मुकाबले में इंग्लैंड के 2 बल्लेबाजों- बेन स्टोक्स और जोस बटलर का शिकार करने के साथ ही इतिहास रच दिया है। दरअसल, मोहम्मद शमी ने जोस बटलर को 15वें ओवर में आउट करने के साथ ही वनडे क्रिकेट में अपने 150 विकेट पूरे करते हुए इतिहास रच दिया। वह भारत के लिए वनडे में सबसे तेज 150 विकेट पूरे करने वाले गेंदबाज बन गए हैं। उन्होंने अजीत अगरकर को पछाड़ते हुए ये उपलब्धि अपने नाम की।
भारत के लिए ODI में सबसे तेज 150 विकेट
80- मोहम्मद शमी
97- अजीत अगरकर
शमी वनडे में सबसे तेज 150 विकेट लेने वाले राशिद खान के साथ संयुक्त रुप से तीसरे गेंदबाज हैं। इस मामलें में मिचेल स्टार्क पहले और सकलैन मुश्ताक दूसरे स्थान पर हैं। राशिद खान और मोहम्मद शमी दोनों ने 80 वनडे में अपने 150 विकेट पूरे किए हैं।
सबसे कम वनडे में 150 विकेट
77 मिचेल स्टार्क
78 सकलैन मुश्ताक
80 राशिद खान / मोहम्मद शमी
81 ट्रेंट बोल्ट
82 ब्रेट ली
शमी वनडे में सबसे कम गेंदों में 150 विकेट लेने वाले 5वें गेंदबाज हैं। स्टार्क सबसे कम गेंदों में 150 विकेट लेने वाले गेंदबाजों में टॉप पर हैं जबकि अजंता मेंडिंस दूसरे स्थान पर हैं। शकलैन मुश्ताक तीसरे नंबर पर हैं।
सबसे कम गेंद में 150 वनडे विकेट
3857 मिचेल स्टार्क
4029 अंजता मेंडिस
4035 सकलैन मुश्ताक
4040 राशिद खान
4071 मोहम्मद शमी