hardik pandya and mohammad shami @IPLगुजरात टाइटंस के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी का मानना है कि टीम के कप्तान हार्दिक पंड्या ने इंडियन प्रीमियर लीग 2022 के दौरान बहुत परिपक्वता दिखाई है। टाइटंस आईपीएल 2022 के प्लेऑफ में जगह बनाने वाली पहली टीम बनी है। टीम का टॉप 2 में रहना तय है। रविवार, 15 मई, को चेन्नई सुपर किंग्स को हराते ही गुजरात टाइटंस ने सुनिश्चित कर लिया कि प्लेऑफ में उसे दो मौके मिलेंगे। इसे भी पढ़ें- प्लेऑफ के दावेदारों की रोचक हुई जंग
शमी ने हार्दिक की तारीफ करते हुए कहा कि इस ऑलराउंडर ने लीडर के तौर पर मैदान पर अपनी भावनाओं को बहुत अच्छे तरीके से काबू किया है। शमी का मानना है कि कप्तान बनने के बाद एक इनसान के तौर पर हार्दिक पंड्या काफी बदल गए हैं। शमी ने हार्दिक और महेंद्र सिंह धोनी, विराट कोहली व रोहित शर्मा की तुलना भी की।
चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मैच के बाद पत्रकारों से बात करते हुए हार्दिक ने कहा, ‘जबसे वह (हार्दिक) कप्तान बने हैं तब से वह अधिक सामान्य हो गए हैं। उनकी प्रतिक्रियाएं भी पहले से संभली हुई आती हैं। मैंने उन्हें सलाह दी थी कि सारी दुनिया इस खेल को देखती है तो अपनी भावनाओं पर थोड़ा काबू रखें। एक कप्तान के तौर पर संयमित होना और परिस्थितियों को समझना बहुत महत्वपूर्ण होता है। और उन्होंने इस भूमिका को बहुत अच्छे से निभाया है।’ इसे भी पढ़ें- ऐंड्रू सायमंड्स को याद कर बहन का इमोशनल मेसेज
उन्होंने आगे कहा, ‘हार्दिक ने टीम को साथ रखा है। एक खिलाड़ी से कप्तान बनने के बाद उनमें जो बदलाव आए हैं उनका मैं साक्षी रहा हूं। हर कप्तान के काम करने का तरीका अलग होता है। माही भाई शांत थे, विराट आक्रामक थे और रोहित मैच की परिस्थितियों के हिसाब से आगे बढ़ते हैं, तो हार्दिक का माइंडसेट समझना कोई बहुत मुश्किल नहीं था।
इस बीच पॉइटंस टेबल की बात करें तो 20 अंकों के साथ गुजरात टाइटंस की टीम अंक तालिका में सबसे ऊपर है। पहले क्वॉलिफायर में उसका मुकाबला टॉप 2 की दूसरी टीम से होगा। यह मुकाबला 24 मई को कोलकाता को खेला जाएगा।