IND VS BAN: टीम इंडिया को झटका, मोहम्मद शमी चोटिल होकर सीरीज से बाहर
भारतीय गेंदबाज के टेस्ट सीरीज खेलने पर भी सस्पेंस हैं. जानकारी के मुताबिक उनके कंधे में चोट लगी है.
बांग्लादेश के खिलाफ रविवार चार दिसंबर से होने वाले वनडे सीरीज से पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है. टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी चोटिल होकर सीरीज से बाहर हो गए हैं और उनके टेस्ट सीरीज खेलने पर भी सस्पेंस हैं. बीसीसीआई की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक मोहम्मद शमी के कंधे में चोट लगी है.
मोहम्मद शमी को प्रैक्टिस के दौरान कंधे में चोट लगी है और वह बेंगलुरू एनसीए में मेडिकल टीम की निगरानी में हैं. भारत और बांग्लादेश के बीच मीरपुर में रविवार को पहला वनडे मैच खेला जाना है.
मोहम्मद शमी को टी-20 वर्ल्ड कप के बाद रेस्ट दिया गया था और वह न्यूजीलैंड दौरे पर टीम का हिस्सा नहीं थे. बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज में उन्हें टीम में जगह दी गई थी, मगर अब उनके चोटिल होने के बाद गेंदबाजी में टीम इंडिया की टेंसन बढ़ गई है. हालांकि टीम में मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर और कुलदीप सेन के रूप में विकल्प मौजूद हैं.
बता दें कि इससे पहले रविंद्र जडेजा और यश दयाल भी चोट की वजह से बांग्लादेश दौरे से बाहर हो गए थे, जिनकी जगह कुलदीप सेन और शाहबाज अहमद को दी गई है.
Also Read
- मोहम्मद शमी देंगे पत्नी हसीन जहां को इतना गुजारा भत्ता, कोर्ट ने दिया आदेश
- VIDEO: जैगुआर के साथ पोज देते नजर आए शमी, बोले- स्पीड मैटर करती है
- IND vs NZ: टॉम लाथम ने बताई करारी हार की वजह, भारतीय गेंदबाजों की जमकर तारीफ की
- VIDEO: यह काम किया तो दुनिया पर करेंगे राज, शमी ने उमरान मलिक को दी जरुरी सलाह
- मोहम्मद शमी ने न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे वनडे में सफलता का राज खोला, बताया यह सीक्रेट
COMMENTS