×

ये ओवर बना भारत की हार की सबसे बड़ी वजह, सिराज से नहीं लिया गया एक भी सिंगल

भारत ने 47 ओवर में 8 विकेट खोकर 232 रन स्कोरबोर्ड पर लगा दिए थे और अब जीत के लिए 18 गेंदों पर 40 रन की दरकार थी।

Twitter

मेहदी हसन मिराज के करिश्माई शतक और महमुदउल्लाह के साथ उनकी 148 रन की साझेदीर की मदद से बांग्लादेश ने 271/9 रनों का मजबूत स्कोर खड़ा किया था। इसके जवा में टीम इंडिया 9 विकेट पर 266 रन ही बना सकी और दूसरा वनडे मुकाबला 5 रन से हार गई। इस हार के साथ ही टीम इंडिया ने 3 मैचों की वनडे सीरीज भी हाथ से गंवा दी। इस मैच में रोहित ने 9वें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए एक समय बांग्लादेश के मुंह से लगभग जीत छीन ही ली थी लेकिन एक चूक ने सब पर पानी फेर दिया।

वैसे तो दूसरे वनडे में टीम इंडिया की हार की कई बड़ी वजहें रही जिसमें विराट कोहली और शिखर धवन की सलामी जोड़ी का फेल होना और रोहित शर्मा का चोटिल होकर मैदान से बाहर चले जाना शामिल रहा। लेकिन सबसे बड़ी वजह मोहम्मद सिराज को माना जा सकता है जिन्होंने अहम समय में एक-2 नहीं बल्कि पूरा ओवर ही खाली निकाल दिया और रोहित पर अचानक से दवाब बढ़ गया।

दरअसल, भारत ने 47 ओवर में 8 विकेट खोकर 232 रन स्कोरबोर्ड पर लगा दिए थे और अब जीत के लिए 18 गेंदों पर 40 रन की दरकार थी। 48वां लेकर आए डेथ ओवर स्पेशलिस्ट मुस्तफिजुर रहमान और उनका सामना करने के लिए स्ट्राइक पर थे मोहम्मद सिराज। इस ओवर में सिराज ने एक-दो नहीं बल्कि सभी 6 गेंदें खाली निकाल दी। इस तरह ये ओवर मेडन चला गया जिसके बाद भारत को 12 बॉल में 40 रन चाहिए थे। अंत के 2 ओवरों में रोहित ने रन बनाने की भरसक कोशिश की लेकिन 5 रन से चूक गए। रोहित शर्मा ने 49वें ओवर में 20 और आखिरी ओवर में 14 रन बनाए।

3 मैचों की वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में भारत को 1 विकेट से शिकस्त झेलनी पड़ी थी और अब दूसरा मैच 5 रन से गंवाना पड़ा। अब टीम इंडिया सम्मान बचाने के इरादे से 10 दिसंबर को तीसरे मुकाबले में उतरेगी।

trending this week