शांताकुमारन श्रीसंत © AFPपूर्व भारतीय कप्तान मोहम्मद अजहरूद्दीन एक बार फिर श्रीसंत के समर्थन में उतरे हैं। फिक्सिंग के मामले में फंस चुके अजहर ने केरल क्रिकेटर को धैर्य रखने की सलाह दी है। एक न्यूज वेबसाइट के बातचीत में अजहर ने कहा, “श्रीसंत भारत के सबसे प्रतिभाशाली तेज गेंदबाजों में से एक है। भारतीय टीम के दरवाजे उसके लिए बंद नहीं हुए हैं। श्री बेकसूर को शांत रहना और धैर्य से काम लेना होगा। जरूरी है कि वह अपना आत्मविश्वास ना खोए।”
23 नवंबर को शादी करेंगे भुवनेश्वर कुमार: रिपोर्ट्स
गौरतलब है कि पूर्व कप्तान को साल 2000 में बीसीसीआई ने फिक्सिंग के आरोपों के चलते बैन किया था। हालांकि दो साल बाद आंध्र प्रदेश हाई कोर्ट ने अजहर को बेकसूर माना था। अजहर के लिए ये काफी मुश्किल समय था और वह अपने इस अनुभव को श्रीसंत को देना चाहते हैं। श्रीसंत ने केरल हाईकोर्ट के उनपर लगे आजीवन बैन को जारी रखने के फैसले के बाद सोशल मीडिया पर अपना गुस्सा निकाला था। इतना ही नहीं उन्होंने लोढ़ा समिति की फाइल में दर्ज 13 और आरोपियों पर भी सवाल उठाए थे। उनका कहना है कि बीसीसीआई केवल उन्हीं के साथ इस तरह का व्यवहार कर रही है जबकि बाकी आरोपी बचे हुए हैं।
श्रीसंत ने पीटीआई को दिए बयान में कहा था कि, “मेरे पास अब केवल सुप्रीम कोर्ट में जाने का रास्ता बचा है। आखिरी में क्रिकेट को छोड़ दें तो मेरी जिंदगी सही है। मैं अपने हक के लिए लडूंगा, ये केवल देश के लिए खेलने की बात नहीं है बल्कि ये अपना सम्मान वापस पाने की लड़ाई है।” श्रीसंत ने अभी तक सुप्रीम कोर्ट के सामने अपनी याचिका दायर नहीं की है।