मोहम्मद सिराज (Twitter)भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉक्सिंग डे टेस्ट में पांच विकेट लेकर सात साल पुराने रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है। मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेले गए मैच के जरिए सिराज ने टीम इंडिया के लिए टेस्ट डेब्यू किया था। सिराज ने मैच में कुल पांच विकेट लिए, जिसके बाद वो पिछले सात सालों में ऐसा करने वाले पहले भारतीय गेंदबाज बन गए हैं।
सिराज 7 साल में पहली बार 5 विकेट हासिल करने वाले भारतीय डेब्यूटेंट बन गए हैं। इस मैच में शुबमन गिल के साथ डेब्यू करने वाले सिराज ने दोनों पारियों में कुल 36.3 ओवर बॉलिंग करते हुए पांच विकेट हासिल किए।
इस युवा भारतीय तेज गेंदबाज ने दोनों पारियों में कैमरून ग्रीन का विकेट लिया। इसके अलावा सिराज ने पहली पारी में मार्नस लाबुशाने का भी विकेट लिया था। दूसरी पारी में सिराज ने ग्रीन के अलावा ट्रेविड हेड नाथन लियोन का विकेट लिया।
श्रीलंका के खिलाफ दक्षिण अफ्रीकी टेस्ट स्क्वाड में लौटे कगीसो रबाडा
सिराज से पहले नवंबर 2013 में मोहम्मद शमी ने भारत के लिए अपने डेब्यू मैच में पांच विकेट लिए थे। शमी ने वेस्टइंडीज के खिलाफ अपने पहले टेस्ट में नौ विकेट लिए थे। मजेदार बात यह है कि सिराज तो इस मैच में मोहम्मद शमी के चोटिल होने कारण ही मौका मिला।
इससे पहले, रविचंद्रन अश्विन ने साल 2011 में डेब्यू करते हुए दिल्ली में वेस्टइंडीज के खिलाफ नौ विकेट लिए थे।