×

WTC Final: स्टीव स्मिथ ने की ऐसी हरकत, गुस्से में भरे सिराज ने बल्लेबाज पर फेंकी गेंद

स्टीव स्मिथ हट गए थे सिराज इससे नाराज हो गए. उन्होंने गुस्से में गेंद फेंक दी. हालांकि स्मिथ ने इशारा किया कि उनकी आंख में कुछ पड़ रहा था.

siraj smith

Siraj Smith Video Went Viral

भारतीय क्रिकेट टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 के फाइनल में संघर्ष का सामना करना पड़ रहा है. पहले दिन का खेल समाप्त होने तक ऑस्ट्रेलिया ने तीन विकेट पर 327 रन बनाए. दूसरे दिन भी ऑस्ट्रेलिया ने अच्छी शुरुआत की और स्टीव स्मिथ ने अपना 31वां टेस्ट शतक पूरा किया. मैच के दूसरे दिन एक अजीब वाकया देखने को मिला. इसमें भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज शामिल थे. दूसरे दिन की शुरुआत मे स्मिथ 95 रन पर नाबाद थे. आखिर वह अपना शतक पूरा कर सके. उन्होंने सिराज की गेंद पर लगातार दो चौके लगाकर अपना शतकर पूरा किया. ओवर की चौथी गेंद पर स्मिथ गेंद फेंकने से पहले ही स्टंप्स से हट गए. स्मिथ को स्पाइडर कैमरे से कुछ परेशानी थी. पर सिराज को यह पसंद नहीं आया. उन्होंने न सिर्फ अपना रनअप पूरा किया और फिर स्टंप्स की दिशा में गेंद फेंकी.

स्मिथ ने इसके बाद अपना शतक पूरा किया. इसके बाद ट्रेविस हेड ने भी 150 रन पूरा किया. पहले दिन हेड 146 रन पर नाबाद लौटे थे. दूसरे दिन भी दोने ने अच्छी बल्लेबाजी की. हेड आखिरकार 163 रन बनाकर मोहम्मद सिराज का शिकार बने. स्मिथ और हेड के बीच 285 रन की साझेदारी हुई.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ICC (@icc)

इसके बाद भारत ने कैमरन ग्रीन को भी आउट किया. और फिर आखिरकार स्टीव स्मिथ भी 121 रन बनाकर शार्दुल ठाकुर की गेंद पर बोल्ड हो गए. ठाकुर की गेंद पर बोल्ड हो गए. गेंद उनके बल्ले से लगकर विकेटों से जा टकराई.

इससे पहले भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने बुधवार को ओवल मैदान पर टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. भारतीय टीम ने रविचंद्रन अश्विन को इस मैच में प्लेइंग इलेवन में मौका नहीं दिया. रोहित के इस फैसले की पूर्व क्रिकेटरों ने खूब आलोचना की. भारत ने हालांकि मैच की शुरुआत बहुत अच्छे तरीके से की. पारी के चौथे ही ओवर में मोहम्मद सिराज ने उस्मान ख्वाजा को आउट किया. 76 रन पर ऑस्ट्रेलिया के तीन विकेट गिर चुके थे. इसके बाद स्मिथ और हेड ने भारतीय गेंदबाजों को कोई और मौका नहीं दिया.

trending this week