हाल ही में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने वाले दक्षिण अफ्रीकी तेज गेंदबाज मॉर्ने मॉर्केल का मानना है कि इंग्लैंड का प्रथम श्रेणी क्रिकेट सर्वश्रेष्ठ है। सर्रे के लिए रॉयल वनडे कप खेल रहे मॉर्केल ने बीबीसी रेडियो को दिए इंटरव्यू में कहा, “मेरे लिए इंग्लैंड का प्रथण श्रेणी क्रिकेट सर्वश्रेष्ठ क्वलिटी का है। यहां आपके पास मजबूत लोकल खिलाड़ी हैं और अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेटर है और विदेशी खिलाड़ी हैं, ये बहुत कंपटीटिव है।”
[link-to-post url=”https://www.cricketcountry.com/hi/articles/5-times-steven-smith-suffered-due-to-on-field-mistakes-695628″][/link-to-post]
शुक्रवार को केंट के खिलाफ मैच में मॉर्केल ने सर्रे के लिए अपना पहला मैच खेला। सर्रे टीम के खिलाड़ियों के बारे में बात करते हुए मॉर्केल ने कहा, “सैम कर्रन 19 साल का खिलाड़ी है जो बिना किसी डर के खेलता है। विल जैक्स भी शानदार खिलाड़ी है और वो मुझे जेसन रॉय और केविन पीटरसन की याद दिलाता है, बेहद आक्रामक बल्लेबाज। मैं उसके अच्छे भविष्य की कल्पना करता हूं। ओली पोप ने भी मुझे काफी प्रभावित किया है। जिस तरह से ये खिलाड़ी पिछले कुछ दिनों से ट्रेनिंग कर रहे हैं, ये ट्रॉफी जीतने वाली टीम है।”
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज के आखिरी मैच के बाद मॉर्केल ने क्रिकेट से संन्यास ले लिया। हालांकि उन्होंने कहा कि वो कुछ और साल खेल सकते थे। मॉर्कल ने कहा, “अगर मैं चाहता तो मैं तीन-चार साल के लिए अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट खेल सकता था।”