Morne Morkel (File Photo) © Getty Imagesदक्षिण अफ्रीका के स्टार गेंदबाज मोर्ने मोर्कल ने मार्च में खत्म हुए विवादित ऑस्ट्रेलिया दौरे के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से सन्यास ले लिया। ये सीरीज ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ियों द्वारा बॉल टैंपरिंग किए जाने के कारण अधिक चर्चा में रही। माेर्कल ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 86 टेस्ट खेलकर 309 विकेट निकाले। इसी तरह वो वनडे में 117 मैचों में 118 विकेट और टी-20 में 44 मैचों में 47 विकेट निकाल चुके हैं।
जीत के बावजूद गेंदबाजों के प्रदर्शन से निराश हैं पाक के कप्तान सरफराज
मोर्ने मोर्कल क्रिकेट से सन्यास लेने के बाद इन दिनों इंग्लैंड में हैं और वहां काउंटी क्रिकेट खेल रहे हैं। हाल ही में उन्होंने सर्रे की तरफ से खेलते हुए यॉर्कशायर के खिलाफ एक मैच में सात विकेट अपने नाम किए थे। इसी मैच में एक पारी में उन्होंने पांच विकेट हॉल का कीर्तिमान स्थापित कर काफी सुर्खियां बटोरी थी।
गलत व्यवहार के लिए लगी फटकार
वेबसाइट स्पोर्ट्स 24 के मुताबिक मोर्कल को इंग्लैंड क्रिकेट ने फटकार लगाई गई। दरअसल, हैम्पशायर के खिलाफ मैच में माेर्कल अंपायर के निर्णय से खुश नहीं थे। मैच के दौरान ही उन्होंने अंपायर के निर्णय पर नाराजगी जाहिर की। इंग्लैंड क्रिकेट की डिसिप्लिनरी कमीशन ने पाया है कि मार्न मोर्कल का व्यवहार अपमानित करने वाला था। उन्होंने मैदान पर गलत शब्दों का प्रयाेग किया, जिसके चलते उन्हें चेतावनी दी गई है। सर्रे ने ये मैच पारी और 58 रन से अपने नाम किया।
काउंटी से सस्पेंड करने का भी है प्रावधान
अंपायर बिली टेलर और नील मॉलेंडे ने मैच के बाद मोर्कल के व्यवहार के बारे में इंग्लैंड क्रिकेट को जानकारी दी। जिसके बाद उन्हें चेतावनी दी गई। इस व्यवहार के लिए मोर्कल पर जुर्माना भी लगाया जा सकता है। साथ ही दो साल तक ये व्यवहार रिकॉर्ड पर भी रहेगा। इस दौरान नौ या इससे अधिक नेगेटिव प्वाइंट्स होने पर उन्हें सस्पेंड कर दिया जाएगा।