×

पंडित ने शादी में कप्तान को दी सिर्फ दो दिन की छुट्टी, चैंपियन ऐसे ही नहीं बनते

कोच चंद्रकांत पंडित ने साफ कर दिया था कि खिताब जीतने के लिए कड़ी मेहनत करने की जरूरत होती है।

Ranji Trophy: मध्य प्रदेश के कोच चंद्रकांत पंडित (Chandrakant Pandit) ने टीम के पहले रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) खिताब के बाद खुलासा किया कि उन्होंने कप्तान आदित्य श्रीवास्त (Aditya Srivastav) को उनकी शादी के लिए सिर्फ दो दिन की छुट्टी दी थी। रविवार को मध्यप्रदेश ने 41 बार की चैंपियन मुंबई (Mumbai) को हराकर पहली बार इस घरेलू टूर्नमेंट को अपने नाम किया। दूसरी ओर श्रीवास्तव ने भी मजाकिया लहजे में कहा कि बीते साल अपनी शादी से लेकर अब तक उन्होंने 10 दिन की भी छुट्टी नहीं ली है।

मध्य प्रदेश के कोच ने कहा कि उन्होंने खिलाड़ियों को बता दिया था कि कामयाबी के लिए घंटों की कड़ी मेहनत और त्याग की जरूरत होगी। इस घरेलू सीजन में टीम के प्रदर्शन पर उन्होने कहा कि सभी के साथ मिलकर ट्रॉफी उठाना वाकई बहुत खास है। मध्य प्रदेश की टीम इससे पहले सन 1999 में रणजी ट्रॉफी के फाइनल में पहुंची थी। तब पंडित टीम के कप्तान थे और बेंगलुरु के इसी चिन्नास्वामी मैदान पर उसे कर्नाटक के हाथों हार का सामना करना पड़ा था।

न्यूज 18 ने पंडित के हवाले से बताया, ‘हर ट्रॉफी संतुष्टि देती है लेकिन यह खास है। मैं 23 साल पहले मध्य प्रदेश के कप्तान के रूप यह हासिल नहीं कर पाया था। मुझे हमेशा से लगता था कि मुझे वहां से कुछ हासिल करना है। इसी वजह से मैं इसे लेकर कुछ ज्यादा ही उत्साहित और भावुक हूं।’

trending this week