Advertisement

टीम इंडिया से पहले ही चेन्नई पहुंच गए एम एस धोनी

टीम इंडिया से पहले ही चेन्नई पहुंच गए एम एस धोनी

भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच चेन्नई में पहला वनडे खेला जाना है

Updated: September 14, 2017 3:20 PM IST | Edited By: Manoj Shukla

भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी पहले वनडे के लिए चेन्नई पहुंच गए हैं। खास बात ये है कि धोनी के अलावा भारतीय टीम का कोई भी खिलाड़ी अब तक चेन्नई नहीं पहुंचा है और धोनी चेन्नई पहुंचने वाले टीम के पहले खिलाड़ी हैं। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज का पहला मैच 17 सितंबर को चेन्नई के एम ए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा। अभी पहले मैच में 3 दिन का समय है लेकिन धोनी पहले ही चेन्नई पहुंच गए हैं। माना जा रहा है बाकी टीम गुरुवार देर शाम चेन्नई पहुंचेगी और शुक्रवार से ट्रेनिंग शुरू करेगी। ये भी पढ़ें: सुरेश रैना-युवराज सिंह के लिए बंद नहीं हुए हैं टीम इंडिया के दरवाजे

आपको बता दें कि धोनी चेन्नई को अपना दूसरा घर मानते हैं और चेन्नई में धोनी को काफी पसंद किया जाता है। चेन्नई में धोनी सबसे लोकप्रिय खिलाड़ियों में से एक हैं। बैन लगने से पहले आईपीएल में धोनी ही चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान थे। धोनी की कप्तानी में चेन्नई की टीम ने 2 बार आईपीएल का खिताब जीता। माना जा रहा है कि अगले साल जब चेन्नई की टीम आईपीएल में दोबारा वापसी करेगी तो धोनी फिर से टीम के कप्तान बनेंगे। धोनी फिलहाल बेहतरीन फॉर्म में चल रहे हैं। श्रीलंका दौरे पर धोनी ने (45*, 67*, 49*, 1*, 1*) रन बनाए थे। खास बात ये थी उस दौरे पर धोनी एक बार भी आउट नहीं हुए थे।

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच 17 सितंबर को खेला जाएगा। दोनों टीमें पहले मैच के लिए कड़ी तैयारी में जुटी हैं और अपनी-अपनी जीत का दम भर रहीं हैं। चेन्नई के एम ए चिदंबरम में खेले जाने वासे पहले मैच की सारी टिकटें पहले ही बिक चुकी हैं और ये मुकाबला दर्शकों से खचाखच भरे स्टेडियम में खेला जाएगा। दोनों टीमों का इरादा पहले मैच को जीतकर जीत के साथ सीरीज का आगाज करना होगा।
Advertisement

LIVE SCOREBOARD

Advertisement