×

धोनी ने रोहित से कहा था, खलील अहमद को उठाने दो एशिया कप ट्रॉफी

रोहित शर्मा से धोनी ने युवा गेंदबाज खलील अहमद को ट्रॉफी उठाने का मौका देने को कहा।

Khaleel Ahmed and Rohit sharma with Aaia cup trophy

पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने भले ही कप्तानी छोड़ दी हो लेकिन उनका रुतबा आज टीम में कायम है। भारतीय कप्तान विराट कोहली भी कह चुके हैं कि ”महेंद्र सिंह धोनी उनके लिए हमेशा ही कप्तान बने रहेंगे।”

भारतीय टीम ने हाल में खेले गए एशिया कप में रोहित शर्मा की कप्तानी में खिताब जीता। महेंद्र सिंह धोनी इस सीरीज में टीम का हिस्सा थे और एक मैच में तो उन्होंने कप्तानी का जिम्मा भी उठाया। एशिया कप फाइनल में भारत ने बांग्लादेश को हराकर ट्रॉफी अपने नाम की।

ट्रॉफी जीतने के बाद नियमित कप्तान विराट कोहली की जगह कप्तानी कर रहे रोहित शर्मा से धोनी ने युवा गेंदबाज खलील अहमद को ट्रॉफी उठाने का मौका देने को कहा। एशिया कप विजेता भारत की यही तस्वीर अगले दिन हर जगह छाई रही।

पहली बार भारतीय टीम में जगह बनाने वाले खलील अहमद को टीम के बाकी साथियों के साथ एशिया कप की ट्रॉफी थामने का मौका दिया गया। धोनी के इस एक फैसले ने हर किसी का दिल जीत दिला।

खलील ने टाइम्स ऑफ इंडिया से बात करते हुए बताया, ”धोनी भाई ने रोहित शर्मा से मुझे एशिया कप की ट्रॉफी देने को कहा। उन्होंने मुझे ट्रॉफी थामने का मौका दिया क्योंकि मैं टीम में सबसे युवा था और यह मेरी डेब्यू सीरीज थी।”

आगे उन्होंने उन पलों के बयां करते हुए कहा, ”जब धोनी भाई और रोहित ने मुझे विजेता ट्रॉफी थामने को दिया तो मेरे पास शब्द नहीं थे। मैं काफी भावुक हो गया था और उस पल को मैं कभी नहीं भूलने वाला।

खलील ने एशिया कप में हांगकांग और अफगानिस्तान के खिलाफ दो मुकाबले खेले थे। अपने डेब्यू मैच में खलील ने 48 रन देकर तीन विकेट हासिल किए थे।”

trending this week