टीम इंडिया के विस्फोटक बल्लेबाज सूर्य कुमार यादव का बल्ला पिछले कुछ समय से खामोश है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में लगातार तीन मैच में शून्य पर आउट होने के बाद आईपीएल 2023 में भी इस खिलाड़ी ने अब तक निराश किया. पिछले दो मैच में सूर्य कुमार यादव सिर्फ 16 रन बना सके हैं. शनिवार को आईपीएल में चेन्नई के खिलाफ मैच में सूर्य कुमार यादव सिर्फ एक रन बना सके. सूर्य कुमार यादव के फॉर्म को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं, मगर शनिवार को खेले गए मैच के बाद एक ऐसी तस्वीर सामने आई है, जिसके बाद सोशल मीडिया यूजर्स का कहना है कि अब सूर्य कुमार यादव वापस पुराने रंग में नजर आएंगे.
शनिवार को खेले गए मैच के बाद मुंबई इंडियंस के बल्लेबाज सूर्य कुमार यादव एमएस धोनी के साथ नजर आए. इस दौरान एमएस धोनी सूर्य कुमार यादव को समझाते नजर आ रहे हैं. कहा जा रहा है कि सूर्य कुमार यादव ने मौजूदा फॉर्म को लेकर धोनी से बातचीत की है और धोनी ने उन्हें बल्लेबाजी को लेकर टिप्स दिया है. वायरल हो रहे फोटो और वीडियो में देखा जा सकता है कि धोनी उन्हें कई तरह के निर्देश दे रहे हैं. सोशल मीडिया यूजर्स का मानना है कि धोनी से मिली टिप्स के बाद अब सूर्य कुमार यादव का फॉर्म में लौटना तय है.
यहां देखें वायरल वीडियो:
बता दें कि शनिवार को मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच खेले गए मैच में चेन्नई ने मुंबई को सात विकेट से हरा दिया. मुंबई की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में आठ विकेट पर 157 रन बनाए थे, रविंद्र जडेजा ने चेन्नई के लिए शानदार गेंदबाजी की, उन्होंने चार ओवर के स्पेल में सिर्फ 20 रन देकर तीन बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा. चेन्नई की टीम ने अजिंक्य रहाणे के 27 गेंद में 61 रन की विस्फोटक पारी से लक्ष्य को 18.1 ओवर में हासिल कर लिया.