×

'धोनी ने विश्व कप में दिखाया, उनमें अभी काफी क्रिकेट बचा है'

एडुल्जी ने कहा, ‘‘वह इस पूरे टूर्नामेंट में जिस तरह से खेले हैं, मैं उसकी प्रशंसा करूंगी। यह (संन्यास लेने का) उनका व्यक्तिगत फैसला होगा।

Virat Kohli and MS Dhoni in world cup

Virat Kohli and MS Dhoni in world cup

भारतीय क्रिकेट टीम को आईसीसी विश्व कप के पहले सेमीफाइनल न्यूजीलैंड के खिलाफ बुधवार को हार का सामना करना पड़ा। विराट कोहली की कप्तानी में टीम ने ग्रुप स्टेज शानदार खेल दिखाते हुए अंक तालिका में पहला स्थान हासिल किया था।

बीसीसीआई सीओए सदस्य डायना एडुल्जी ने गुरुवार को भारत के विश्व कप में प्रदर्शन की प्रशंसा की जो सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड से हारकर बाहर हो गया। लीग चरण में शीर्ष पर रहने वाली भारतीय टीम सेमीफाइनल में सर्वश्रेष्ठ नहीं कर सकी और न्यूजीलैंड से 18 रन से हार गई।

पढ़ें:- NZ से 18 रन से हारकर भारत विश्‍व कप से हुआ बाहर

एडुल्जी ने पीटीआई से कहा, ‘‘टीम अच्छा खेली। यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि मैच दूसरे दिन तक खिंच गया। शुरू में गंवाए तीन विकेटों ने टीम को पूरी तरह से बैकफुट पर ला दिया। इसके बाद जडेजा और धोनी ने अच्छी वापसी कराई। यह बहुत करीब का मामला बन गया था। जडेजा और धोनी ने जैसा प्रदर्शन किया, वह काबिल ए तारीफ रहा।’’

भारत की हार से धोनी के संन्यास को लेकर चल रही अटकलें भी बढ़ गई लेकिन एडुल्जी ने कहा कि विश्व कप विजेता कप्तान ने टूर्नामेंट में दिखा दिया कि उसमें अब भी काफी क्रिकेट बचा है।

पढ़ें:- ‘एमएस धोनी का रन आउट होना मैच का टर्निंग प्वाइंट रहा’

एडुल्जी ने कहा, ‘‘वह इस पूरे टूर्नामेंट में जिस तरह से खेले हैं, मैं उसकी प्रशंसा करूंगी। यह (संन्यास लेने का) उनका व्यक्तिगत फैसला होगा। केवल वही यह निर्णय ले सकते हैं और उनका शरीर ही उन्हें बता सकता है। मुझे अब भी लगता है कि उनमें अभी काफी क्रिकेट बचा है। टीम में युवाओं को अब भी उनके मार्गदर्शन की जरूरत है।’’

trending this week