×

आईपीएल खिताब जीतने के बाद धोनी ने जीता दिल, ग्राउंड स्टॉफ के साथ तस्वीर खिंचवाई, वीडियो वायरल

चेन्नई सुपरकिंग्स के कप्तान एमएस धोनी ने ग्राउंड्स मैन को बुलाया और उनके साथ फोटो खिंचवाई. उन्होंने ऑटोग्राफ भी दिया.

Dhoni

Dhoni (Photo-twitter)

एमएस धोनी की कप्तानी में चेन्नई सुपरकिंग्स ने पांचवीं बार आईपीएल खिताब पर कब्जा किया. अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में मिली जीत के बाद धोनी ने रविंद्र जडेजा को गोद में उठा लिया था, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ था, इसके अलावा चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाड़ियों और फैंस के जश्न मनाने की कई तस्वीर और वीडियो भी सामने आई. मगर अब जो सोशल मीडिया पर धोनी का जो वीडियो सामने आया है, उसने सभी का दिल जीत लिया है.

आईपीएल का खिताब जीतने के बाद चेन्नई सुपरकिंग्स के कप्तान एमएस धोनी ने ग्रांउड्स स्टॉफ का शुक्रिया किया. धोनी ने जीत के बाद ग्राउंड स्टॉफ को अपने पास बुलाया और उनके साथ तस्वीरें खिंचवाई. धोनी ने इसके बाद कई ग्राउंड स्टॉफ को ऑटोग्राफ भी दिया. धोनी का यह वीडियो खूब पसंद किया जा रहा है.

बता दें कि बारिश की वजह से आईपीएल 2023 का फाइनल मुकाबला काफी प्रभावित हुआ था. पहले दिन बारिश की वजह से खेल नहीं हो सका, जिसके बाद मैच रिजर्व डे में खेला गया, रिजर्व डे में गुजरात टाइटंस की पारी के बाद बारिश ने फिर खेल में बाधा डाली और लगभग दो घंटे का खेल प्रभावित हुआ. ग्राउंड्स स्टॉफ की कड़ी मेहनत की बदौलत खेल दुबारा शुरू हो सका. ग्राउंड स्टॉफ की इसी मेहनत को धोनी ने सराहा और उनके साथ समय बिताया.

धोनी ने इसके अलावा पुलिस अधिकारियों के साथ भी तस्वीर खिंचवाई, जो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

बता दें कि महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में चेन्नई सुपरकिंग्स ने पांचवीं बार आईपीएल खिताब जीतकर मुंबई इंडियंस की बराबरी कर ली है. मुंबई इंडियंस ने भी पांच बार आईपीएल ट्रॉफी पर कब्जा किया है. धोनी ने इस मैच के बाद अपने रिटायरमेंट के सवाल पर कहा कि वह अगले सीजन भी खेलते दिख सकते हैं.

trending this week