महेंद्र सिंह धोनी (BCCI)पूर्व भारतीय बल्लेबाज आकाश चोपड़ा ने माना कि अगले साल होने वाले इंडियन प्रीमियर लीग के मेगा ऑक्शन में चेन्नई सुपर किंग्स सबसे पहले कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को रीटेन करेगी। लेकिन उन्होंने ये भी कहा कि सीएसके के इस फैसले से सबसे ज्यादा हैरान धोनी ही होंगे।
अपने यू-ट्यूब चैनल पर पोस्ट किए वीडियो में चोपड़ा ने कहा, “चेन्नई सुपर किंग्स के पहले नंबर पर एमएस धोनी होंगे और वो ऐसा ही करेंगे। लेकिन अगर आप धोनी से पूछें, तो वो खुद कह सकते हैं कि टीम उन्हें रिटेन क्यों कर रही है क्योंकि वो अगले तीन साल तक वहां नहीं रहेंगे और वो उन पर इतना पैसा क्यों खर्च चाहते हैं। लेकिन फिर, ऐसा ही होने वाला है। सीएसके और एमएस धोनी काफी हद तक एक ही चीज हैं।”
Pat Cummins को ऑस्ट्रेलिया के WTC फाइनल में नहीं पहुंचने का है मलाल, 0.8 प्रतिशत अंकों से चूकी कंगारू टीम
पूर्व भारतीय कप्तान धोनी ने साल 2019 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया था। जिसके बाद से वो केवल आईपीएल में खेल रहे हैं। हालांकि 2020 के निराशाजनक आईपीएल सीजन के बाद माना जा रहा कि धोनी इस टी20 लीग को भी अलविदा कह देंगे लेकिन सीएसके टीम ने पुष्टि की है कि कैप्टन कूल अगले दो-तीन सीजन में भी चेन्नई फ्रेंचाइजी का हिस्सा बने रहेंगे।
चोपड़ा ने कहा, “यदि कोई नया नियम है कि कोई रिटेंशन नहीं होगा, तो सीएसके टीम कहेंगी कि वो बिल्कुल ठीक हैं, और वे शुरू से शुरू करेंगे क्योंकि उनके पास 15-17 करोड़ को ब्लॉक करने के लिए खिलाड़ी नहीं हैं।”