×

हाथ में श्रीमद्भगवतगीता और चेहरे पर मुस्कान, महेंद्र सिंह धोनी की यह तस्वीर हुई वायरल

महेंद्र सिंह धोनी की यह तस्वीर इंटरनेट पर वायरल हो रही है। धोनी के घुटने की सर्जरी हुई है. धोनी को आईपीएल के दौरान चोट लग गई थी.

MS dhoni with gita

महेंद्र सिंह धोनी के हाथों में श्रीमदभगवत गीता

मुंबई: चेन्नई सुपर किंग्स ने सोमवार को गुजरात टाइटंस को हराकर पांचवीं बार आईपीएल का खिताब जीता. इसके बाद महेंद्र सिंह धोनी मुंबई में थे. खबर है कि गुरुवार को कोकिलाबेन अस्पताल में उनके घुटने की सर्जरी हुई. इस सर्जरी से पहले धोनी की एक तस्वीर इंटरनेट पर काफी वायरल हो रही है. इसमें टीम इंडिया के पूर्व कप्तान के हाथों में श्रीमदभगवत् गीता है. इस तस्वीर पर फैंस धोनी के जल्दी फिट होने की कामना कर रहे हैं.

चेन्नई सुपर किंग्स के सीईओ काशी विश्वनाथन ने क्रिकबज से कहा था, ‘महेंद्र सिंह धोनी डॉक्टर परदीवाला (पंत का इलाज भी वही कर रहे हैं) से मिलने गए हैं और वह सर्जरी का रास्ता अपनाएंगे ताकि अगले सीजन से पहले पूरी तरह फिट होकर लौटें.’

विश्वनाथ ने बुधवार को कहा था, ‘हां, यह सही है कि धोनी अपने बाएं घुटने की चोट के लिए चिकित्सीय सलाह ले रहे हैं और वह इसी के हिसाब वह आगे कोई कदम उठाएंगे. यह सब रिपोर्ट आने के बाद पता चलेगा.’

आईपीएल के पहले ही मैच में लगी थी चोट

आईपीएल 2023 सीजन का पहला मैच चेन्नई और गुजरात के बीच खेला गया था. इसी मैच के दौरान धोनी को चोट लग गई थी. दीपक चाहर की एक गेंद को रोकने की कोशिश में धोनी ने डाइव लगाया था इसके बाद धोनी कराहते नजर आए थे. धोनी इसके बाद बहुत मुश्किल से उठ पाए थे. यह पारी का 19वां ओवर था. धोनी ने इस दर्द के बाद भी कीपिंग जारी रखी थी. मैच के बाद टीम के कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने साफ किया था कि टूर्नमेंट से पहले ही धोनी के घुटने में दर्द था. इसके बाद कई मैचों में धोनी घुटनों पर पट्टी बांधकर खेलते नजर आए. बल्लेबाजी में भी वह 8वें नंबर पर खेलने आए.

trending this week