×

Covid-19 से उबरे MS Dhoni के मम्मी-पापा, हॉस्पिटल से छुट्टी

एमएस धोनी के माता-पिता कोरोना वायरस के संक्रमण में आने के बाद 20 अप्रैल से हॉस्पिटल में भर्ती थे. अब वह इससे उबर चुके हैं और उन्हें हॉस्पिटल से छुट्टी मिल गई है.

भारतीय टीम के पूर्व कप्तान और इन दिनों आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की कप्तानी संभाल रहे स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज एमएस धोनी (MS Dhoni) और उनके फैन्स के लिए राहत भरी खबर है. कोविड- 19 (Covid- 19) वायरस से संक्रमित हुए धोनी के माता-पिता अब इस वायरस से उबर चुके हैं और उन्हें हॉस्पिटल से छुट्टी भी मिल गई है. धोनी की मां देवकी देवी और पित पान सिंह इस घातक वायरस से संक्रमित होने के बाद रांची के पल्स सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल भर्ती थे.

ताजा जानकारी के अनुसार, धोनी के माता-पिता की दोबारा कोविड 19 की जांच निगेटिव आने के बाद डॉक्टरों ने यह जांच की कि उन्हें स्वास्थ्य संबंधी कोई और परेशानी तो नहीं है. डॉक्टरों ने जब दोनों की सेहत को बेहतर पाया तो उन्हें हॉस्पिटल से छुट्टी दे दी. बता दें धोनी के मां-बाप 20 अप्रैल को यहां हॉस्पिटल में भर्ती हुए थे.

अपने पैरेंट्स के संक्रमित होने के बाद चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम ने भी यह जानकारी दी थी कि वह धोनी के परिवार के संपर्क में हैं और जरूरी मदद के लिए तैयार हैं. धोनी इन दिनों आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेल रहे हैं. उनकी टीम 6 मैचों में से 5 मैच जीतकर प्वॉइंट्स टेबल में पहले स्थान पर है.

बता दें पूरे देश के साथ-साथ धोनी के गृह राज्य झारखंड में भी कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. यहां मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने राज्य में जारी लॉकडाउन को 6 मई तक के लिए बढ़ा दिया है. झारखंड सरकार ने इस लॉकडाउन का नाम ‘स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह’ रखा है. इस दौरान यहां के नागरिकों को कुछ विशेष परिस्थितियों में घर से बाहर निकलने की छूट दी है.

trending this week