×

आईपीएल 2023 के फाइनल में धोनी रचेंगे इतिहास, यह उपलब्धि हासिल करने वाले पहले खिलाड़ी बनेंगे

महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में चेन्नई ने चार बार आईपीएल का खिताब जीता है, टीम के पास पांचवीं बार खिताब जीतकर मुंबई इंडियंस की बराबरी करने का मौका है.

ms dhoni, kapil dev, ms dhoni retirement, csk vs gt, csk vs gt ipl final, ms dhoni final match, ms dhoni ipl 2023 runs, ms dhoni ipl 2023 sixes, ms dhoni news, ms dhoni updates,

MS Dhoni (Photo-IPL T20.Com)

आईपीएल 2023 के फाइनल में आज चार बार की विजेता चेन्नई सुपरकिंग्स और पिछले साल की चैंपियन गुजरात टाइटंस आमने-सामने होगी. इस मैच में चेन्नई सुपरकिंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी नया इतिहास रचेंगे. महेंद्र सिंह धोनी फाइनल मुकाबले में आईपीएल करियर का 250वां मैच खेलेंगे. आईपीएल में 250 मैच खेलने वाले वह पहले खिलाड़ी होंगे.

धोनी के नाम आज के मैच में सबसे ज्यादा आईपीएल मैच खेलने का रिकॉर्ड दर्ज हो जाएगा, धोनी के बाद रोहित शर्मा 243 मैच के साथ दूसरे और दिनेश कार्तिक 242 मैच के साथ तीसरे स्थान हैं. विराट कोहली इस लिस्ट में चौथे नंबर पर हैं, जिन्होंने 237 मैच खेला है.

आईपीएल में सबसे ज्यादा मैच खेलने वाले खिलाड़ी:

महेंद्र सिंह धोनी- 249 मैच

रोहित शर्मा- 243 मैच

दिनेश कार्तिक- 242 मैच

विराट कोहली- 237 मैच

रविंद्र जडेजा- 225 मैच

शिखर धवन- 217 मैच

सुरेश रैना- 205 मैच

रॉबिन उथप्पा- 205 मैच

अंबाती रायुडू- 203 मैच

आर. अश्विन- 197 मैच

41 साल के महेंद्र सिंह धोनी का यह आखिरी आईपीएल हो सकता है. धोनी के नेतृत्व में चेन्नई सुपरकिंग्स ने 10 बार टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बनाई है, वहीं चार बार खिताब पर कब्जा किया है. धोनी के नाम आईपीएल में पांच हजार से ज्यादा रन है.

trending this week