एमएस धोनी द अनटोल्ड स्टोरी को मिली साल की दूसरी सबसे बड़ी ओपनिंग
फिल्म को लगातार अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है, उत्तर प्रदेश और झारखंड में फिल्म टैक्स फ्री।
एमएस धोनी द अनटोल्ड स्टोरी ने पहले दिन ही बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार ओपनिंग की है। फिल्म लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रही है, दूसरे दिन भी फिल्म ने पहले दिन के रिकार्ड को बनाए रखा। ये फिल्म 2016 की दूसरी सबसे बड़ी ओपनिंग पाने वाली फिल्म बन चुकी है। 36.54 करोड़ के साथ सलमान-अनुष्का की सुल्तान पहले नंबर पर बनी हुई है। फिल्म को बड़े शहरों के साथ साथ छोटे शहरों में भी काफी बढ़िया रिस्पॉंस मिल रहा है। धोनी के घर रांची में फिल्म को टैक्स फ्री कर दिया गया है। इसके साथ ही उत्तर प्रदेश में भी द अनटोल्ड स्टोरी को टैक्स फ्री किया गया है। भारत Vs न्यूजीलैंड दूसरे टेस्ट का लाइव स्कोर यहां देखें
फिल्म ने पहले दिन कुल 21.30 करोड़ की कमाई की। जो अब तक बनी किसी भी बायोपिक फिल्म के पहले दिन के कलेक्शन से ज्यादा है। बॉक्सर मैरीकॉम की बायोपिक ने पहले दिन 8 करोड़ कमाए थे तो वहीं मिल्खा सिंह की बायोपिक का पहले दिन का कलेक्शन लगभग 9 करोड़ था। फिल्म की इस शानदार ओपनिंग की सबसे बड़ी वजह महेन्द्र सिंह धोनी खुद है। उनकी पॉपुलेरिटी के कारण ही फिल्म को पहले दिन इतने ज्यादा दर्शक मिले। फिल्म को प्रमोट करने में धोनी ने भी कोई कसर नहीं छोड़ी, लगभग सभी प्रमोशनल इवेंट्स में वो मौजूद रहे थे। धोनी ने सुशांत की भी काफी तारीफ की। उनका मानना है कि सुशांत ने उनके किरदार को बखूबी निभाया है। पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा "सुशांत लाजवाब हैं, उन्होंने मेरे चलने, बोलने के तरीके के साथ मेरी हर बात को पूरी तरह कॉपी किया है, ये वाकई बेहतरीन है। अगर हम क्रिक्रेट की बात करें तो सुशांत ने 9 महीने तक हर दिन दो से ढाई घंटे तक कड़ा अभ्यास किया है। अगर उन्हें फिल्मों से ब्रेक मिले तो वे किसी भी क्रिक्रेट लीग में खेल सकते हैं।" ये भी पढ़ें फिल्म रिव्यू: एमएस धोनी द अनटोल्ड स्टोरी
फिल्म का कलेक्शन शनिवार और रविवार के बाद बढ़ने की पूरी उम्मीद है, जिसके बाद ही फिल्म की कुल कमाई का पता चल पाएगा। उत्तर प्रदेश में फिल्म के टैक्स फ्री होने के बाद फिल्म निर्माता काफी खुश हैं। झारखंड में फिल्म पहले से ही टैक्स फ्री है। उन्होंने कहा " हम उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के शुक्रगुजार हैं कि उन्होंने फिल्म को टैक्स फ्री करने का फैसला लिया। माही की कहानी को इस तरह का रिस्पॉन्स मिलने से हम काफी खुश हैं।" फिल्म के निर्देशक नीरज पांडे भी फिल्म की प्रगति से खुश हैं। फिल्म में सुशांत के अभिनय की भी काफी तारीफ हो रही है। इस फिल्म के बाद सुशांत को भी एक नई पहचान मिली है। जाहिर है कि इसके बाद उनके फैन्स भी बढ़ जाएगें। वहीं इस फिल्म से बॉलीवुड में कदम रख रहीं कियारा आडवाणी और दिशा पटानी को भी एक बड़ा दर्शक वर्ग मिला है जो उनके करियर के लिए फायदेमंद होगा। फिल्म की शुरूआती सफलता को देखते हुए उम्मीद की जा सकती है आने वाले दिनों में ये कमाई के मामले में कई फिल्मों को पीछे छोड़ सकती है।
COMMENTS