इंडियन प्रीमियर लीग 2023 के फाइनल से पहले अंबाती रायुडू ने ट्वीट कर जानकारी दी कि यह उनका आखिरी मैच होगा. रायुडू के ऐसे अचानक संन्यास का ऐलान करने से लोग काफी हैरान हुए. अटकलें महेंद्र सिंह धोनी के संन्यास लेने की थीं लेकिन रायुडू ने सभी को चौंका दिया. चेन्नई की टीम ने पांचवीं बार आईपीएल का खिताब जीता और रायुडू को जीत के साथ विदाई दी. चेन्नई के सामने जीत के लिए 15 ओवर में 171 रन का संशोधित लक्ष्य था जो उसने आखिरी गेंद पर हासिल कर लिया. इस जीत में रविंद्र जडेजा ने आखिरी दो गेंदों पर 10 रन बनाकर अपनी टीम को जीत दिलाई. रायुडू ने भी अपना किरदार अदा किया. उन्होंने 8 गेंद पर 19 रन बनाए. इसमें दो छ्क्के और एक चौका लगाया.
जीत के बाद मैच और करियर पर बात करते हुए रायुडू इमोशनल हो गए. उन्होंने कहा, ‘बहुत अच्छा लग रहा है. इससे अच्छा और क्या फीलिंग हो सकता है आखिरी मैच में हम टूर्नमेंट जीते. मेरे पास अब शब्द नहीं हैं. मैं बस मैच शुरू होने का इंतजार कर रहा था और उम्मीद कर रहा था कि एक टीम के तौर पर हम अच्छा करें.’
आखिरी दो गेंदों पर चेन्नई को जीत के लिए 10 रन चाहिए थे. तब जडेजा ने छ्क्का और फिर चौका लगाकर अपनी टीम को जीत दिलाई. उस वक्त टीम का माहौल कैसा था इस पर रायुडू ने कहा, ‘हम सब बस प्रार्थना कर रहे थे. जड्डू ने लाजवाब फिनिश किया. यह किसी परीकथा का अंत लगता है.’
तो माही भाई से क्या बात हुई. इस पर रायुडू ने कहा, ‘बस, कुछ नहीं उन्होंने कहा, ‘यह जो शॉट तूने मारा है, बुड्ढा होकर भी याद करेगा.”
रायुडू ने मोहित शर्मा के ओवर में पहली गेंद पर छक्का और दूसरी पर चौका लगाया. लेकिन तीसरी गेंद पर बैकफुट से लगाया गया छक्का कमाल था. यह शॉर्ट पिच गेंद थी और रायुडू ने बैकफुट पर जाकर उसे ऑफ साइड पर हिट किया.
रायुडू का यह छठा आईपीएल खिताब था. उन्होंने मुंबई इंडियंस के लिए भी आईपीएल जीता है. लेकिन उन्होंने कहा कि आज का दिन उनके करियर का सबसे यादगार दिन रहेगा.
रायुडू ने पहले भी संन्यास का ऐलान किया था लेकिन फिर वह वापस आ गए थे. इस बार उन्होंने लिखा था- नो यूटर्न. यानी अब कोई वापसी नहीं.