MS Dhoni ने देखी शाहरुख खान की मैचफिनिशिंग पारी; क्या IPL 2022 में CSK में नजर आएंगे SRK?
प्लेयर ऑफ द मैच शाहरुख खान की 33 रनों की नाबाद पारी के दम पर तमिलनाडु ने कर्नाटक को हराकर सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी टूर्नामेंट का फाइनल मैच जीता।
सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी (Syed Mushtaq Ali Trophy 2021-22) फाइनल मुकाबले में शानदार मैचविनिंग पारी खेलने वाले बल्लेबाज शाहरुख खान (Shahrukh Khan) ने पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) के अंदाज में आखिरी गेंद पर छक्का लगाकर तमिलनाडु को खिताबी जीत लगाई।
संयोग की बात है कि धोनी ने ये फाइनल मैच टीवी पर देख लिया। चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के आधिकारिक अकाउंट से कप्तान धोनी की एक तस्वीप पोस्ट की गई जिसमें कैप्टन कूल मुश्ताक अली ट्रॉफी फाइनल मैच में शाहरुख को फाइनल छक्का लगाते देख रहे हैं।
Fini ing off in sty7e! #SyedMushtaqAliTrophy #WhistlePodu pic.twitter.com/QeuLPrJ9Mh
— Chennai Super Kings - Mask Pdu Whistle Pdu! (@ChennaiIPL) November 22, 2021
सीएसके के इस तस्वीर को पोस्ट करने के बाद से ही शाहरुख के अगले इंडियन प्रीमियर लीग सीजन में येली जर्सी में दिखाए देने का अफवाहों को हवा मिलना शुरू हो गई हैं।
बता दें कि घरेलू क्रिकेट में लगातार अच्छे प्रदर्शन के बाद आईपीएल के 13वें सीजन के दौरान किंग्स इलेवन पंजाब ने शाहरुख को 5.25 करोड़ की भारी रकम पर अपने स्क्वाड में शामिल किया था।
हालांकि उन्होंने आईपीएल 2021 में खास प्रदर्शन नहीं किया। शाहरुख ने 11 आईपीएल मैच में 21.85 की औसत और 134.21 की स्ट्राइक रेट से 153 रन बनाए थे।
COMMENTS