×

हर्षा भोगले- धोनी अक्‍सर 3-4 मिनट बात करते हैं लेकिन उस दिन उन्‍होंने...

हर्षा भोगले को नहीं लगता कि अब महेंद्र‍ सिंह धोनी अंतरराष्‍ट्रीय क्रिकेट में वापसी कर पाएंगे.

कमेंटेटर हर्षा भोगले (Harsha Bhogle) को लगता है कि महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) अब कभी भारत के लिए नहीं खेल पाएंगे. धोनी ने विश्‍व कप 2019 के बाद से कोई अंतरराष्‍ट्रीय मैच नहीं खेला है. आईपीएल 2020 से उनके एक बार फिर प्रतिस्‍पर्धी क्रिकेट में वापसी की उम्‍मीद थी, लेकिन कोरोनावायरस से संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए आईपीएल स्‍थगित हो गया है.

क्रिकबज वेबसाइट से बातचीत के दौरान हर्षा भोगले ने कहा, “मुझे अहसास हो रहा है कि अब महेंद्र सिंह धोनी के लिए भारतीय टीम में खेल पाना संभव नहीं है. मुझे नहीं लगता कि धोनी अब अक्‍टूबर-नवंबर में होने वाले टी20 विश्‍व कप की तरफ देख भी रहे होंगे. हो सकता है कि उनके लिए यह आईपीएल बेहद अच्‍छा जाता लेकिन चीजें उनके क्षेत्र से बाहर हैं.”

हर्षा भोगले ने कहा, “मेरा अभी भी यह मानना है कि धोनी चेन्‍नई सुपर किंग्‍स के लिए हर कीमत पर इस साल आईपीएल खेलना चाहते हैं. पिछले साल आईपीएल के अंतिम चरण में लीग स्‍टेज के बाद मेरी धोनी से बात हुई थी. धोनी अक्‍सर तीन से चार मिनट तक पोस्‍ट मैच प्रेजेंटेशन के दौरान बात करते हैं लेकिन उस दिन उन्‍होंने सात से नौ मिनट तक बात की. उस दिन धोनी काफी बात करने के मूड में थे और मैंने उन्‍हें नहीं रोका.”

अपने तय कार्यक्रम के अनुसार आईपीएल को 29 मार्च से शुरू होना था, लेकिन अब इसे 15 अप्रैल तक के लिए टाल दिया गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश में 21 दिनों का लॉकडाउन लगा दिया है. जिसे देखते हुए अब अप्रैल में भी आईपीएल शुरू हो पाना संभव नहीं है.

trending this week