आईपीएल 2023 में शनिवार को मुंबई इंडियंस का सफर खत्म हो गया. दूसरे क्वालिफायर मैच में गुजरात टाइटंस के हाथों हारकर मुंबई का छठी बार आईपीएल खिताब जीतने का सपना पूरा नहीं हो सका. वहीं इस मैच के एक दिन बाद खिलाड़ियों ने एक दूसरे से विदाई ली. इस दौरान काफी इमोशनल तस्वीर सामने आई.
सूर्य कुमार यादव किरॉन पोलार्ड के गले लगते नजर आए, इस दौरान उनकी आंखे नम थी. वहीं कई जूनियर खिलाड़ी सीनियर प्लेयर्स से ऑटोग्राफ लेते नजर आए. मुंबई इंडियंस ने सोशल मीडिया पर कई तस्वीरें और वीडियो शेयर की है.
वहीं इशान किशन ने भी कायरन पोलार्ड के गले लगकर उन्हें विदाई दी. सूर्य कुमार यादव ने जूनियर खिलाड़ियों के टीशर्ट पर ऑटोग्राफ भी दिया.
वहीं इस मौके पर मुंबई इंडियंस के कई खिलाड़ियों ने इसे ना भूलने वाले मोमेंट बताया है. तिलक वर्मा, कैमरन ग्रीन सहित कई खिलाड़ियों ने सोशल मीडिया पर रिएक्ट किया है.