लॉर्ड्स टेस्ट: दोनों पारी में शून्य पर आउट हुए मुरली विजय, बनाया शर्मनाक रिकॉर्ड
इंग्लैंड ने 289 रनों की बढ़त बनाने के बाद लॉर्ड्स टेस्ट में पारी घोषित की।
भारतीय टीम लॉर्ड्स में पांच मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला खेल रही है। इंग्लैंड मैच में काफी मजबूत स्थिति में है। अपनी पहली पारी के आधार पर मेजबान टीम ने भारत पर 289 रन की बढ़त बनाई। भारत पहली पारी में 107 रन पर ही ऑलआउट हो गया था। अब दूसरी पारी में भी 13 रन के स्कोर पर भारत अपने दो विकेट गंवा चुका है। मुरली विजय आठ गेंद खेलकर बिना खाता खोले जेम्स एंडरसन की गेंद पर आउट हुए। इसी तरह केएल राहुल भी 10 रन बनाकर जेम्स एंडरसन का शिकार बने।
मुरली विजय पहली पारी में भी अपना खाता नहीं खोल पाए थे। दोनों पारियों में शून्य पर आउट होने के साथ ही मुरली विजय ने अपने नाम एक शर्मनाक रिकॉर्ड कर लिया है। टेस्ट क्रिकेट में मुरली विजय दोनों पारियों में शून्य पर आउट होने वाले छठे सलामी बल्लेबाज बन गए हैं। इससे पहले साल 1952 में भारतीय बल्लेबाज पंकज रॉय, 1975 में फारुख इंजीनियर, साल 2007 में वसीम जाफर, 2011 में वीरेंद्र सहवाग सलामी बल्लेबाज रहते हुए दोनों पारियों में शून्य पर आउट हो चुके हैं।
As if India don't have enough top-order troubles...
Murali Vijay vs South Africa and England in 2018 in 10 overseas innings:
1, 13, 46, 9, 8, 25, 20, 6, 0, 0. #EngvInd
— Chetan Narula (@chetannarula) August 12, 2018
Time for Virat Kohli to replace Murali Vijay with Anushka Sharma #ENGvIND
— Aahana (@aahxna) August 12, 2018
Murali Vijay is worse than Dean Elgar. At least he manages to edge a few to the boundary. Should be thrown out of the Indian team immediately. #ENGvIND
— Mudit Kohli (@MuDitKoHli21) August 12, 2018
भारतीय टीम 17 रन पर दो विकेट खो चुकी है। मैच फिलहाल बारिश के कारण रुका हुआ है। यहां से भारत के लिए ये मैच जीतना काफी मुश्किल है। भारत यहां से मैच को ड्रा करने के इरादे से खेलना चाहेगा।
COMMENTS