Advertisement

मुश्‍ताक अहमद की मांग, इस टीम को घोषित किया जाए PSL 2020 का विजेता

मुश्‍ताक अहमद की मांग, इस टीम को घोषित किया जाए PSL 2020 का विजेता

कोरोनावायरस के बढ़ते मामलों के बीच पीएसएल 2020 को बीच में ही स्‍थगित कर दिया गया है.

Updated: March 28, 2020 10:05 AM IST | Edited By: Sandeep Gupta
पाकिस्तान के पूर्व स्पिनर मुश्ताक अहमद (Mushtaq Ahmed) ने कहा कि ग्रुप चरण में शीर्ष पर रहे मुल्तान सुल्तान्स (Multan Sultans) को निलंबित पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) का विजेता घोषित कर दिया जाना चाहिए क्योंकि बाद में नॉकआउट के मैचों के आयोजन से नया सत्र प्रभावित होगा।

इंग्लैंड के पूर्व कोच एंडी फ्लावर के साथ मुल्तान सुल्तान्स के कोचिंग पैनल में शामिल रहे मुश्ताक ने कहा कि पीएसएल के पांचवे सत्र को खत्म करना ही सही फैसला होगा।

मुश्ताक ने कहा, ‘‘पीएसएल के पांचवें सत्र को उचित तरीके से बंद करना चाहिए और ऐसा लीग चरण में शीर्ष पर रहने वाली टीम को विजेता घोषित करके करना चाहिए। ’’

उन्होंने कहा, ‘‘अगर पीसीबी ने पीएसएल पांच को बंद नहीं किया और फाइनल सहित बाकी बचे चार या पांच मैच इस साल के आखिर में या अगले साल होने वाले पीएसएल छह से पूर्व आयोजित करने की कोशिश की तो इसका अगले सत्र के टूर्नामेंट पर भी बुरा प्रभाव पड़ेगा। ’’
Advertisement

LIVE SCOREBOARD

Advertisement