Advertisement

'कोरोना वायरस की वजह से विकेट का जश्न मनाने से ना कतराएं खिलाड़ी'

'कोरोना वायरस की वजह से विकेट का जश्न मनाने से ना कतराएं खिलाड़ी'

पूर्व श्रीलंकाई गेंदबाज मुथैया मुरलीधरन ने मैच से सभी खिलाड़ियों की जांच किए जाने के पक्ष में हैं।

Updated: June 6, 2020 10:13 PM IST | Edited By: Gunjan Tripathi
विश्व क्रिकेट में वनडे और टेस्ट में सर्वाधिक विकेट लेने वाले श्रीलंका के दिग्गज गेंदबाज मुथैया मुरलीधरन का कहना है कि कोरोना वायरस की वजह से मैदान पर गेंदबाजों और फील्डर के विकेट लेने सेलीब्रेशन में रुकावट नहीं आनी चाहिए।

24न्यूज ने मुरलीधरन के हवाले से लिखा, "मुझे लगता है कि गेंदबाजों और फील्डर्स को हर विकेट का जश्न मनाना चाहिए। जब मैच से पहले जब सभी खिलाड़ी पीसीआर टेस्ट दे रहे हैं और निगेटिव पाए गए खिलाड़ियों को ही मैच खेलने की इजाजत दी जानी है तो फिर सेलीब्रेशन में क्या परेशानी है।"

पूर्व स्पिनर ने आगे कहा, "कोरोना प्रभावित खिलाड़ियों को अस्पताल भेजा जाना चाहिए। दूसरों को खेल का आनंद लेते रहना चाहिए। मुझे विकेट या जीत का जश्न मनाते समय सुरक्षित दूरी बनाए रखने का कारण नहीं दिखता।"

श्रीलंका के ऑस्ट्रेलियाई फील्डिंग कोच शेन मैकडरमोट इस मामले पर आईसीसी की ओर से आधिकारिक दिशानिर्देश आने का इंतजार कर रहे हैं।

39 साल के कोच ने कहा, "इस समय खिलाड़ी खेल में स्वास्थ्य से जुड़े सभी खतरों को अच्छे से समझ रहे हैं और बाकी लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सभी नियमों का पालन करेंगे।"

विकेट सेलीब्रेशन पर मैकडरमोट ने कहा, "हालांकि मैं इस बात को लेकर अनिश्चित हूं कि विकेट लेने के बाद वो कैसे सेलीब्रेट करेंगे.. फिजिकल कॉन्टेक्ट को पूरी तरह से खत्म करने देना तो मुश्किल होगा क्योंकि विकेट के साथ काफी सारी भावनाएं जुड़ी होती हैं। ये देखना दिलचस्प होगा कि अंपायर, मैच रेफरी और अधिकारी इसे कैसे संभालेंगे।"
Advertisement

LIVE SCOREBOARD

Advertisement