Advertisement

टेस्ट क्रिकेट में मेरा बेस्ट साल आना अभी बाकी है: Jofra Archer

जोफ्रा आर्चर ने कहा, जब मुझे पता चला कि मैं कोहनी में फ्रैक्चर की वजह से 2021 में क्रिकेट नहीं खेल पाऊंगा तो मैं काफी निराश था.

टेस्ट क्रिकेट में मेरा बेस्ट साल आना अभी बाकी है: Jofra Archer
Updated: August 25, 2021 4:01 PM IST | Edited By: India.com Staff

कोहनी की चोट के कारण इस पूरे कैलेंडर साल के लिए क्रिकेट से दूर हो चुके इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर (Jofra Archer) ने कहा कि क्रिकेट से दूर रहना बिल्कुल आसान नहीं है. लेकिन चोट से उभरते ही वह दमदार वापसी करने का इरादा रखते हैं. इस युवा तेज गेंदबाज ने कहा कि टेस्ट क्रिकेट में मेरा सर्वश्रेष्ठ साल आना अभी बाकी है क्योंकि मैं सिर्फ अभी 26 साल का ही हूं.

इंग्लैंड की टीम इन दिनों अपने घर में भारत के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है. इंग्लिश टीम अपने कई दिग्गज तेज गेंदबाजों के बिना यह सीरीज खेल रही है. उसके ज्यादातर मुख्य तेज गेंदबाज चोटिल हो चुके हैं. जोफ्रा आर्चर के अलावा स्टुअर्ट ब्रॉड, क्रिस वॉक्स भी चोटिल होकर बाहर हो गए हैं, जबकि टीम के दिग्गज ऑलराउंडर बेन स्टोक्स मानसिक तनाव से उबरने के चलते अनिश्चितकालीन ब्रेक पर हैं.

आर्चर ने इस बात को स्वीकार किया कि कोहनी की चोट के कारण अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मिस करना उनके लिए परेशान करने वाला है. आर्चर अपने इस कोहनी में फ्रैक्चर के कारण पूरे साल क्रिकेट से दूर रहेंगे. वह भारत के खिलाफ चल रही मौजूदा सीरीज के अलावा T20 वर्ल्ड कप और एशेज सीरीज में भी शामिल नहीं होंगे.

आर्चर ने बुधवार को डेली मेल के लिए लिखे कॉलम में लिखा, 'जब मुझे इस बारे में पता चला कि मैं कोहनी में फ्रैक्चर की वजह से 2021 में वापसी नहीं कर पाऊंगा तो इसे पचा पाना मेरे लिए कठिन था. लेकिन मेरा हमेशा से मानना रहा है कि सभी कुछ किसी वजह से होता है.'

उन्होंने कहा, 'मैंने पहले भी कई बार कहा है कि मेरे लिए टेस्ट क्रिकेट का प्रारूप काफी महत्वपूर्ण है और इसमें कोई बदलाव नहीं है. भारत के खिलाफ अहम सीरीज से बाहर रहना निराशाजनक है और मैं इस साल टी 20 विश्व कप में भी हिस्सा नहीं ले सकूंगा.

उन्होंने आगे कहा, लेकिन मैं सिर्फ 26 साल का हूं और मेरे ख्याल से एक टेस्ट क्रिकेटर के रूप में मेरा सर्वश्रेष्ठ साल आना बाकी है.' आर्चर आखिरी बार भारत के खिलाफ इस साल फरवरी में पांच मैचों की टी20 सीरीज में खेलते नजर आए थे जहां उन्होंने 7 विकेट झटके थे.

Advertisement

LIVE SCOREBOARD

Advertisement