मेरे लिए क्रिकेट से ज्यादा जरूरी है मेरा परिवार, ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट बोर्ड पर जमकर बरसे डेविड वॉर्नर
डेविड वॉर्नर ने इंस्टाग्राम पर एक नोट शेयर किया है, जिसमें उन्होंने लिखा है कि प्रकरण (सैंडगेट) के पांच साल से उन्हें अपमानित किया जा रहा है
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की तरफ से कुछ दिन पहले कोड ऑफ कंडक्ट में बदलाव किया गया था, जिसके बाद यह कहा जा रहा था कि ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक बल्लेबाज डेविड वॉर्नर पर कप्तानी पर प्रतिबंध हट सकता है. मगर ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने सोशल मीडिया पर यह जानकारी दी है कि उन्होंने अपनी अपील वापस ले ली है और वह कप्तान नहीं बनना चाहते हैं. उन्होंने कहा है कि मेरा परिवार मेरे लिए क्रिकेट से ज्यादा महत्वपूर्ण है. इसके अलावा उन्होंने क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया पर भी अपनी भड़ास निकाली है.
डेविड वॉर्नर ने इंस्टाग्राम पर एक नोट शेयर किया है, जिसमें उन्होंने लिखा है कि प्रकरण (सैंडगेट) के पांच साल से उन्हें अपमानित किया जा रहा है, इसके बीच मुझे पत्नी और बच्चों का सपोर्ट और प्यार मिला है. पांच पन्ने के नोट में वॉर्नर ने क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया को जमकर खरी खोटी सुनाई है. वॉर्नर ने लिखा कि क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने 1 सप्ताह तक मेरी अपील अपने पास रखने के बाद मेरे आवेदन को नजरअंदाज करने का फैसला किया है. ऐसा लग रहा है कि खिलाड़ियों की भलाई से ज्यादा मैनेजमेंट की दिलचस्पी मेरी पब्लिक लिंचिंग में है. उन्होंन लिखा कि बीते कुछ सालों में उन्होंने अपने भीतर बहुत सारे बदलाव किए हैं और इस तरह से दोबारा उन्हें और उनके परिवार को लोगों के बीच घिसटना सही नहीं है. वार्नर ने साफ कर दिया कि उन्हें परिवार की शर्त पर ऑस्ट्रेलियाई टीम की कमान नहीं संभालनी है.
डेविड वॉर्नर की कप्तानी पर लगे बैन को हटाने की काफी लंबे समय से मांग की जा रही है. कई पूर्व खिलाड़ी और एक्सपर्ट उन्हें कप्तान बनाने की मांग कर रहे हैं, हालांकि कुछ क्रिकेटर्स का मानना है कि वॉर्नर की जगह ऑस्ट्रेलिया की टीम को युवा कप्तान की तरफ देखना चाहिए.View this post on Instagram
Also Read
- भारत दौरे से पहले डेविड वार्नर ने स्वीकारा, बोले- मैं काफी थक गया हूं
- डेविड वॉर्नर ने दिए संन्यास के संकेत, कहा- यह सीरीज होगा आखिरी
- उंगली से बहता रहा खून लेकिन मिचेल स्टार्क करते रहे गेंदबाजी, जज्बे की हर कोई कर रहा तारीफ
- वाह वॉर्नर... जुझारूपन, जुनून से हार गया दर्द, कराहते हुए ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ने बना दिया इतिहास
- David Warner Century: 100वें टेस्ट में सेंचुरी, डेविड वॉर्नर ने लगा दिए रिकॉर्ड्स के अंबार
COMMENTS