Rassie-van-der-Dussen (Getty Images)मध्यक्रम के बल्लेबाज रासी वान डेर डुसेन और ऑलराउंडर डेनियल क्रिस्टियन की धुआंधारी पारी के बाद तेज गेंदबाज नोनो पोंगोलो की रिकॉर्ड गेंदबाजी के दम पर जोजी स्टार्स ने तशवाने स्पार्टंस को 101 रन से रौंदकर मजांसी सुपर लीग (एमएसएल) में अपनी छठी जीत दर्ज की।
इस जीत के साथ डेन विलास की टीम 29 अंक के साथ 6 टीमों के प्वाइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर अपनी स्थिति मजबूत कर ली है।
जोजी स्टार्स ने बनाए थे 3 विकेट पर 239 रन
जोजी स्टार्स टीम के कप्तान डेन विलास ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। शानदार फॉर्म में चल रहे ओपनर रीजा हैंड्रिक्स इस मैच में कुछ खास कमाल नहीं कर सके।
हैंड्रिक्स को 20 रन के निजी योग पर तेज गेंदबाज कोरबिन बॉस ने कप्तान एबी डिविलियर्स के हाथों कैच कराकर जोजी स्टार्स को तगड़ा झटका दिया। इसके बार रेयान रिकेलटन ने डुसेन के साथ पारी को संभाला।
दोनों ने दूसरे विकेट पर 53 रन की साझेदारी कर टीम के स्कोर को 90 रन के पार ले गए। रिकेलटन को आर फ्रेलिंक ने डिन एल्गर के हाथों कैच कराकर इस साझेदारी को तोड़ा।
पढ़ें: एक पारी में 10 विकेट झटक 18 साल के राजकुमार ने मचाई सनसनी
रिकेलटन 30 गेंदों पर 45 रन बनाकर आउट हुए। 92 रन के कुल योग पर दो विकेट गिरने के बाद डुसेन ने पिंच हिटर के रूप में उतरे कगीसो रबादा के साथ मिलकर को पारी को आगे बढ़ाने की जिम्मेदारी उठाई।
रबादा 21 रन बनाकर एल्गर के शिकार हो गए। इसके बाद डुसेन ने डेनियल क्रिस्टियन के साथ मिलकर 118 रन की अविजित साझेदारी कर टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचाया।
डुसेन ने 44 गेंद पर 96 रन की नाबाद पारी खेली
डुसेन ने 44 गेंदों पर 6 चौकों और 6 छक्कों की मदद से नाबाद 96 रन बनाए। क्रिस्टियन ने 19 गेंदों पर नाबाद 52 रन की पारी खेली। उन्होंने 6 छक्के लगाए। 35 साल के क्रिस्टियन ने 273.68 के स्ट्राइक रेट से रन बटोरे जबकि डुसेन ने 218.18 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए।
138 रन पर ढेर हुई डिविलियर्स की कप्तानी वाली तशवाने स्पार्टंस
240 रन के बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी कप्तान एबी डिविलियर्स की टीम तशवाने स्पार्टंस 17.2 ओवर में 138 रन पर ढेर हो गई। उसकी ओर से ओपनर गिहान क्लोएटे ने सबसे अधिक 50 रन की पारी खेली।
पढ़ें: हमने गलती की तो भारत उसे भुनाने में जरा भी देरी नहीं करेगा: मार्कस हैरिस
क्लोएटे ने 40 गेंदों पर 7 चौके लगाए जबकि टोनी डे जोर्जी ने 26 गेंदों पर 33 रन बनाए। इयोन मोर्गन 27 रन बनाकर आउट हुए। मोर्गन ने अपनी इस छोटी पारी में 12 गेंदों पर 3 चौके और 2 छक्के लगाए।
नोनो पोंगोलो ने लिए 6 विकेट
जोजी स्टार्स टीम के तेज गेंदबाज नोनो पोंगोलो ने अपने चार ओवर के स्पैल में 20 रन देकर कुल 6 विकेट लिए। पोंगोलो ने जिन बल्लेबाजों को आउट किया उनमें मोर्गन, क्लोएटे और जीवन मेंडिस आदि के विकेट शामिल थे।
जोजी स्टार्स ने प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की की
इस जीत से जोजी स्टार्स टीम शुक्रवार को खेले जाने वाले प्लेऑफ मुकाबले के लिए अपनी जगह पक्की कर चुकी है। उधर, हार के बावजूद डिविलियर्स की कप्तानी वाली तशवाने स्पार्टंस टीम के लिए प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदें अभी खत्म नहीं हुई है।