IPL 2023: नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होंगे आईपीएल के ये 7 बड़े मुकाबले, देखें पूरा शेड्यूल
Narendra Modi Stadium दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम है और यहीं से शुरुआत होगी दुनिया की सबसे बड़ी टी20 लीग इंडियन प्रीमियर लीग के 16वें सीजन की. तो देखते हैं कि इस मैदान पर कौन-कौन से मुकाबले खेले जाएंगे.
अहमदाबाद: 10 टीमें, 74 मैच, 12 मैदान, 58 दिन और 1 चैंपियन. आईपीएल 2023 की शुरुआत होने में अब चंद दिन बचे हैं. मार्च के आखिरी दिन दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम पर रणभेरी बजेगी और शुरुआत होगी टी20 क्रिकेट की सबसे बड़ी लीग के 16वें सीजन की. बीते साल की चैंपियन गुजरात टाइटंस के सामने होगी चार बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स की. हार्दिक पंड्या को चुनौती देगी महेंद्र सिंह धोनी की येलो आर्मी. अहमदाबाद के इस मैदान पर सीजन का पहला ही नहीं लीग स्टेज के कुल सात मैच खेले जाएंगे. एक नजर डालते हैं इस मैदान पर होने वाले सभी मुकाबलों पर.
इंडियन प्रीमियर लीग 2023 की शुरुआत 31 मार्च से हो रही है. इस बार पहला मैच बीते साल की चैंपियन गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच होगा. लीग का पहला मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम पर खेला जाएगा. गुजरात टाइटंस की टीम ने आईपीएल 2022 में पहली बार आईपीएल में भाग लिया था और पहली बार में ही टीम चैंपियन बन गई थी. हार्दिक पंड्या की कप्तानी में टीम ने खिताब जीतकर सभी को चौंका दिया था. इस बार भी हार्दिक की टीम अपने घरेलू मैदान से सफर का आगाज करेगी. दुनिया के इस सबसे बडे़ क्रिकेट मैदान पर आईपीएल 2023 की शुरुआत होगी और एक लाख से ज्यादा दर्शक इस मैच को देखने के लिए पहुंच सकते हैं.
इस स्टेडियम पर लीग स्टेज के कुल सात मैच खेले जाएंगे. यानी गुजरात टाइटंस अपने सभी घरेलू मैच इसी मैदान पर खेलेगी. 31 मार्च को गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बाद अगला मुकाबला 9 अप्रैल को गुजरात टाइटंस और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच मुकाबला होगा. इसके बाद 16 अप्रैल को राजस्थान रॉयल्स, 25 अप्रैल को मुंबई इंडियंस, 2 मई को दिल्ली कैपिटल्स, 7 मई को लखनऊ सुपर जायटंस और 15 मई को सनराइजर्स हैदराबाद का मैच इस मैदान पर गुजरात टाइटंस के खिलाफ होगा.
मैच | तारीख | टाइम |
गुजरात टाइटंस बनाम चेन्नई सुपर किंग्स | 31-03-2023 | शाम 7:30 |
गुजरात टाइटंस बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स | 09-04-2023 | दोपहर 3:30 |
गुजरात टाइटंस बनाम राजस्थान रॉयल्स | 16-04-2023 | शाम 7:30 |
गुजरात टाइटंस बनाम मुंबई इंडियंस | 25-04-2023 | शाम 7:30 |
गुजरात टाइटंस बनाम दिल्ली कैपिटल्स | 02-05-2023 | शाम 7:30 |
गुजरात टाइटंस बनाम लखनऊ सुपर जायंट्स | 07-05-2023 | दोपहर 3:30 |
गुजरात टाइटंस बनाम सनराइजर्स हैदराबाद | 15-05-2023 | शाम 7:30 |
आईपीएल 2023 की बात करें तो इस सीजन में लीग स्टेज पर कुल 70 मुकाबले खेले जाएंगे. 10 टीमों को 5-5 टीमों के दो ग्रुप में बांटा गया है. इसमें टीमें अपने ग्रुप की दूसरी टीमों से दो-दो मुकाबले खेलेंगी और दूसरे ग्रुप की चार टीमों से एक-एक मुकाबला और एक टीम से दो मैच खेलेगी.
गुजरात टाइटंस की बात करें तो वह ग्रुप बी में है. इस ग्रुप में उसके साथ- चेन्नई सुपर किंग्स, सनराइजर्स हैदराबाद, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और पंजाब किंग्स की टीमें शामिल हैं.
ग्रुप ए में- मुंबई इंडियंस, लखनऊ सुपर जायट्ंस, दिल्ली कैपिटल्स, सनराइजर्स हैदराबाद और कोलकाता नाइट राइडर्स की टीमें हैं.
आईपीएल 2023 का फाइनल 28 मई को खेला जाएगा.
COMMENTS