×

PAK vs AFG: लगातार 2 छक्के जड़ पाकिस्तान को जीत दिलाने वाले नसीम शाह ने बनाया अनोखा रिकॉर्ड

नसीम के इस कारनामे को देखने के बाद सबको 2014 एशिया कप के भारत-पाकिस्तान के मुकाबलें की यादें ताजा हो गई जिसमें इसी तरह से शाहिद अफरीदी ने आखिरी की 2 गेंदों पर छक्के जड़ते हुए अपनी टीम को 1 विकेट से जीत दिलाई थी।

Pakistan Cricket

पाकिस्तान ने एशिया कप 2022 के सुपर4 राउंड के चौथे मैच में अफगानिस्तान को महज 1 विकेट से हराकर फाइनल का टिकट पक्का कर लिया। पाकिस्तान की इस रोमांचक जीत के हीरो रहे तेज गेंदबाज नसीम शाह जिन्होंने गेंद नहीं बल्कि से हारा हुआ मैच पाकिस्तानी टीम की झोली में डाल दिया। पाकिस्तान को आखिरी ओवर में जीत के लिए 11 रनों की दरकार थी और उसका सिर्फ 1 विकेट बाकी था।

आखिरी ओवर में स्ट्राईक पर थे 10वें नंबर पर बल्लेबाजी करने आये नसीम शाह और गेंद थी फजलहक फारुकी जो 3 विकेट अपनी झोली में डाल चुके थे। फारुकी ने पहली गेंद यॉर्कर डालने की कोशिश की जो नसीम शाह के बल्ले पर फुलटॉस आई और सीधे छक्के के लिए चली गई। फारुकी दूसरी गेंद भी पहली गेंद की तरह रही और इस बार भी गेंद सीधे सीमा रेखा के पार चली गई। इस तरह नसीम शुरुआती दो गेंदों पर छक्का लगाकर टीम को एक विकेट से यादगार जीत दिलाने में सफल रहे।

इस शानदार जीत के साथ ही नसीम शाह ने अपने नाम एक अनोखा और बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। नसीम इकलौते ऐसे बल्लेबाज बन गए हैं जिसने T20I इतिहास में नंबर 10 या 11 पर खेलते हुए टीम को लगातार 2 छक्कों से जीत दिलाई है।

नसीम के इस कारनामे को देखने के बाद सबको 2014 एशिया कप के भारत-पाकिस्तान के मुकाबलें की यादें ताजा हो गई जिसमें इसी तरह से शाहिद अफरीदी ने आखिरी की 2 गेंदों पर छक्के जड़ते हुए अपनी टीम को 1 विकेट से जीत दिलाई थी। उस मैच में अफरीदी ने 7वें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए 18 गेंदों पर 3 छक्कों और 2 चौकों की मदद से नाबाद 34 रनों की शानदार पारी खेली थी।

trending this week