Advertisement

बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट में नाथन लायन ने बनाए 3 बड़े रिकॉर्ड

बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट में नाथन लायन ने बनाए 3 बड़े रिकॉर्ड

लायन लगातार 3 मैचों में 5 विकेट हॉल लेने वाले दूसरे ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर बने।

Updated: September 4, 2017 6:16 PM IST | Edited By: Gunjan Tripathi

ऑस्ट्रेलिया बनाम बांग्लादेश चटगांव टेस्ट के पहले दिन नाथन लायन ने पांच विकेट चटका कर शेन वॉर्न के 23 साल पुराने रिकॉर्ड की बराबरी कर ली। लायन लगातार तीन टेस्ट में पांच विकेट हॉल लेने वाले ऑस्ट्रेलिया के दूसरे गेंदबाज बन गए हैं। शेन वार्न ने 1994 में ये कारनामा किया था। लायन ने भारत के खिलाफ धर्मशाला टेस्ट में फाइव विकेट हॉल लेने की शुरुआत की थी। इसके बाद उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट की दूसरी पारी में भी 6 विकेट झटके और अब चटगांव टेस्ट में भी उन्होंने अपने नाम 5 विकेट हासिल कर महान लेग स्पिनर शेन वॉर्न के रिकॉर्ड की बराबरी की।

5 wicket hauls in 3 consecutive Tests for @NathLyon421 - the last Australian spinner to do so was @ShaneWarne in 1994! #howzstat #BANvAUS pic.twitter.com/j8QJCBQ06Q

— ICC (@ICC) September 4, 2017

लायन ने बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट में टॉप 4 बल्लेबाजों को एलबीडब्ल्यू आउट किया जो कि एक वर्ल्ड रिकॉर्ड है। लायन ऐसा करने वाले दुनिया के पहले गेंदबाज हैं। लायन ने तमीम इकबाल, सौम्या सरकार, इमरुल कायस और मोमिनुल हक को एलबीडब्ल्यू आउट किया। [ये भी पढ़ें: विराट कोहली को गेंदबाजी नहीं करना चाहता ये पूर्व ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज]

इन दो बड़े रिकॉर्डों के साथ लायन ने एक और कीर्तिमान अपने नाम किया है। लायन बिल ओ'रेली के बाद टेस्ट मैच के पहले दिन गेंदबाजी की शुरुआत करने वाले दूसरे ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर हैं। आमतौर पर कप्तान तेज गेंदबाजों के साथ शुरुआत करते हैं लेकिन स्टीवन स्मिथ ने पिच को देखते हुए लायन के साथ जाने का फैसला किया जो टीम के हक में गया।

इससे पहले चटगांव टेस्ट के पहले दिन बांग्लादेश ने 6 विकेट के नुकसान पर 253 रन बना लिए थे। दिन का खेल खत्म होने तक मुशफिकुर रहीम (62) और नासिर होसैन (19) रन बनाकर क्रीज पर टिके हुए थे। पहले दिन ऑस्ट्रेलिया की तरफ से नाथन लायन ने सबसे ज्यादा (5) विकेट लिए। वहीं 1 विकेट एश्टन एगर को हासिल हुआ। ऑस्ट्रेलिया ने इस दौरान कुल 6 गेंदबाजों को आजमाया लेकिन 2 गेंदबाजों को छोड़कर किसी को भी विकेट हासिल नहीं हो सका।
Advertisement
Advertisement