नाथन लायन ने रचा इतिहास, बना डाला ऑस्ट्रेलिया की तरफ से 'सबसे बड़ा रिकॉर्ड'
2 मैचों की टेस्ट सीरीज में ऑस्ट्रेलिया की तरफ से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बने लायन
बांग्लादेश के खिलाफ खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया के स्पिन गेंदबाज नाथन लायन ने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। लायन दो मैचों की किसी भी टेस्ट सीरीज में ऑस्ट्रेलिया की तरफ से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। लायन ने जॉन जेम्स फैरिस को पीछे छोड़कर इस उपलब्धि को अपने नाम किया। लायन बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट की दूसरी पारी में खबर लिखे जाने तक 4 विकेट ले चुके थे, इससे पहले पहली पारी में उन्होंने 7 खिलाड़ियों को आउट किया था। ये भी पढ़ें: कुलदीप यादव का विराट कोहली को लेकर बड़ा बयान
लायन ने बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट में कुल 9 विकेट लिए थे। वहीं दूसरे टेस्ट में खबर लिखे जाने तक वो 11 विकेट ले चुके हैं। इस हिसाब से दोनों टेस्ट को मिलाकर लायन 20* विकेट अपने नाम कर चुके हैं। अब से पहले ऑस्ट्रेलिया का कोई भी गेंदबाज 2 मैचों में इतने विकेट हासिल नहीं कर सका था। लायन ने एक बड़े रिकॉर्ड को अपने नाम कर लिया है। लायन से पहले ये रिकॉर्ड जेम्स फेरिस (18) और मैकडेरमॉट (18) के नाम था लेकिन अब लायन ने दोनों को पछाड़कर इस रिकॉर्ड को अपने नाम कर लिया।
दूसरे टेस्ट मैच में लायन की घातक गेंदबाजी के सामने बांग्लादेश की पारी लड़खड़ा गई और टीम खबर लिखे जाने तक 100 रनों पर 6 विकेट गंवा चुकी थी। जबकि टीम को 28 रनों की बढ़त हासिल हो चुकी थी। दूसरी पारी में बांग्लादेश का कोई भी बल्लेबाज नहीं चल सका और टीम ने लगातार विकेट खोए। टीम की तरफ से इकबाल (12), सरकार (9), कायस (15), होसैन (5), शाकिब (2), रहमान (24) रन बनाकर आउट हुए। ऑस्ट्रेलिया के लिए ये मुकाबला बेहद अहम है क्योंकि अगर टीम ये मैच हारती या फिर ड्रॉ होता है तो ऑस्ट्रेलिया बांग्लादेश से सीरीज हार जाएगी।
Also Read
- VIDEO: BBL में स्टीव स्मिथ के बल्ले का खौफ, गेंदबाज ने एक गेंद पर लुटाए 16 रन
- ICC ने जारी की ताजा रैंकिंग, न्यूजीलैंड को हुआ बड़ा नुकसान, भारत की बल्ले-बल्ले
- मिशेल मार्श को भारत के खिलाफ वनडे सीरीज तक फिट होने की उम्मीद
- मैच से एक घंटे पहले हेलिकॉप्टर से स्टेडियम पहुंचे मोहम्मद रिजवान, फिर भी मिली हार
- बांग्लादेश ने किया बड़ा उलटफेर, U19 वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया को 7 विकेट से दी पटखनी
COMMENTS